HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा बैन, कोरोना के चलते लिया फैसला

अब दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा बैन, कोरोना के चलते लिया फैसला

उत्तराखंड और यूपी के बाद अब राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार कांवड़ यात्रा को बैन कर दिया है। सरकार ने बताया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली में कांवड़ यात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा। दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने इससे सम्बंध में एक औपचारिक आदेश जारी कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। उत्तराखंड और यूपी के बाद अब राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार कांवड़ यात्रा को बैन कर दिया है। सरकार ने बताया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली में कांवड़ यात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा। दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने इससे सम्बंध में एक औपचारिक आदेश जारी कर दिया है।

पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त

सरकार के तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से सम्बंधित कोई भी जश्न, जुलूस या भीड़ दिल्ली में आयोजित करने की अनुमति नहीं है। बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर बैन लगा दिया है। सरकार ने कहा है कि भीड़ लगाने या जुलूस निकालने से कोरोना के फैलने का खतरा अधिक है, जिसके मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...