1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा: घटना से गुस्साए छात्र सड़कों पर उतरे, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा: घटना से गुस्साए छात्र सड़कों पर उतरे, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। इस दौरान सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यार्थियों की मौत हो गयी। इस दर्दनाक घटना से गुस्साए छात्र और छात्र संगठन सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उधर, कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। इस दौरान सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यार्थियों की मौत हो गयी। इस दर्दनाक घटना से गुस्साए छात्र और छात्र संगठन सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उधर, कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें :- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि मृतक अभ्यार्थियों के परिवार को दो करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। इनका आरोप है कि 24 घंटे से ये प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई जिम्मेदार इनकी सुध लेने नहीं आया है। वहीं, इसके साथ ही स्थानीय सांसद, विधायक या अन्य आकर कार्रवाई का भरोसा दें।

राजेंद्र नगर हादसे पर एलजी का एक्शन
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा कि ऐसी घटनाएं आपराधिक लापरवाही, एजेंसियों और विभागों द्वारा रखरखाव में कमी की ओर इशारा करती हैं। डिवीजनल कमिश्नर से मंगलवार तक दिल्ली कोचिंग सेंटर की घटना के हर पहलू को कवर करते हुए रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

इन्साफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ूंगी: स्वाती ​मालीवाल
वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों से स्वाती मालीवाल ने मुलाकात की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, मैं अभी राजेंद्र नगर की घटना में जान गँवाने वाली दोनों बेटियों के परिवार से RML हॉस्पिटल में मिली। एक बेटी 25 साल की थी जिसके पिता जी उत्तर प्रदेश में किसान हैं। दूसरी बेटी भी सिर्फ़ 21 वर्ष की थी। दोनों परिवार बुरे हाल में हैं और उनकी सिर्फ़ माँग है कि दोषियों को सख़्त सज़ा हो। वो बार बार बोल रहे है कि किसी और के साथ ऐसा न हो। बहुत दुख की बात है कि अभी भी दिल्ली सरकार के मंत्री, MCD मेयर, विधायक और पार्षद – कोई भी उनसे मिलने नहीं आया है। बस AC में बैठ के ट्वीट कर रहे हैं। मंत्री और मेयर को इनके पास आके माफ़ी माँगनी चाहिए, इन्हें बताओ इंसाफ़ कैसे मिलेगा और इन्हें 1 करोड़ का मुआवज़ा देना चाहिए। इस मुद्दे को संसद में उठाऊँगी, मेरा वादा है इन्साफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ूँगी।

 

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...