HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अनाथ हो चुके बच्चों व बुजुर्गों के परवरिश का सारा खर्चा उठाएगी दिल्ली सरकार : केजरीवाल

अनाथ हो चुके बच्चों व बुजुर्गों के परवरिश का सारा खर्चा उठाएगी दिल्ली सरकार : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण-19 की वजह से जान गंवाने वाले माता-पिता के बच्चों की पढ़ाई और उनकी खर्चा का जिम्मा अब दिल्ली सरकार उठाएगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण-19 की वजह से जान गंवाने वाले माता-पिता के बच्चों की पढ़ाई और उनकी खर्चा का जिम्मा अब दिल्ली सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते दिनों कई बच्चों के माता-पिता की कोरोना के कारण असमायिक मौत हो गई। ऐसे अनाथ बच्चों की परवरिश और पढ़ाई का खर्चा अब दिल्ली सरकार उठाएगी।

पढ़ें :- Nitish Kumar Reddy ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जड़ा यादगार शतक; तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर- 358/9

पढ़ें :- मनमोहन सिंह के लिए अलग स्मारक की मांग पर भड़कीं प्रणब मुखर्जी की बेटी; कांग्रेस पर भेदभाव का लगाया आरोप!

दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि ऐसे कई बच्चे जिनके माता पिता दोनों चल बसे, उन बच्चों की पढ़ाई और परवरिश का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। इसके अलावा जिन बुजुर्गों ने अपने घर के युवाओं को खो दिया उनका ख्याल दिल्ली सरकार रखेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...