Delhi Liquor Policy Case, Sanjay Singh: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में संजय सिंह को शुक्रवार (24 नवंबर) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।
Delhi Liquor Policy Case, Sanjay Singh: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में संजय सिंह को शुक्रवार (24 नवंबर) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।
दरअसल, ईडी (ED) ने चार अक्टूबर को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह (Sanjay Singh) को उनके सरकारी आवास पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में कई घंटो की पूछताछ के बाद आप नेता को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें पांच अक्टूबर को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में कोर्ट ने भेजा था। इसके बाद कई बार हिरासत की तारीख खत्म होने पर सिंह कोर्ट पहुंचे।
वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को आप नेता संजय सिंह नियमित जमानत की अर्जी पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने उन्हें जेल में इलेक्ट्रिक केतली देने की इजाजत दे दी है। वहीं ईडी की ओर से बताया गया कि मामले में जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी।