1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Liquor Scam : राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, सीबीआई केस में सुनवाई शुरू

Delhi Liquor Scam : राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, सीबीआई केस में सुनवाई शुरू

Delhi Liquor Scam : दिल्ली के कथित शराब घोटाला (Liquor Scam) मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) पहुंचे हैं। आज उनकी न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) खत्म हो रही है। सीबीआई केस (CBI Case) में सुनवाई हो रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Delhi Liquor Scam : दिल्ली के कथित शराब घोटाला (Liquor Scam) मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) पहुंचे हैं। आज उनकी न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) खत्म हो रही है। सीबीआई केस (CBI Case) में सुनवाई हो रही है।

पढ़ें :- Sexual Harassment Case : बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह को तगड़ा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की याचिका

बीती 21 नवंबर को कोर्ट ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और अन्य की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody)  11 दिसंबर तक बढ़ा दी थी। अभी वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिवाली के दिन राउज एवेन्यू कोर्ट की अनुमति के बाद दिल्ली पुलिस पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को उनकी बीमार पत्नी से मिलवाने के लिए घर लेकर पहुंचे थे।

दिल्ली कोर्ट ने सिसोदिया को छोटी दिवाली के दिन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मिलने की अनुमति दी थी। पत्नी से मिलने के बाद वे फिर से पुलिस वाहन में तिहाड़ चले गए। इससे पहले हाईकोर्ट ने जून में भी उन्हें पत्नी सीमा से मिलने की अनुमति दी थी, लेकिन वह मुलाकात नहीं कर सके थे। उस समय पत्नी की तबीयत अचानक खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीमा मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं।

सिसोदिया ने एक आवेदन दायर कर हिरासत में रहते हुए अपनी बीमार पत्नी से पांच दिनों की अवधि के लिए मिलने की अनुमति मांगी थी। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने कल सिसोदिया की अर्जी पर सुनवाई की थी। कोर्ट दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) से जुड़े सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई कर रही है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सीबीआई (CBI) के साथ-साथ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी आरोपी हैं। दोनों मामलों में सिसोदिया और अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए जा चुके हैं।

हाल ही में भारत के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उनकी पिछली जमानत अर्जी हाई कोर्ट के साथ-साथ ट्रायल कोर्ट ने भी खारिज कर दी थी। हालांकि जून में उच्च न्यायालय ने उन्हें हिरासत में अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी थी।

पढ़ें :- Delhi Liquor Policy : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ी

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy)  मामले में आप सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। वह न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में हैं और शुक्रवार को संबंधित अदालत में सिसोदिया को पेश किया गया। इस मामले में ईडी ने 9 मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...