HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi MCD Elections: आज शाम पांच बजे होगा निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान

Delhi MCD Elections: आज शाम पांच बजे होगा निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान

देश के पांच राज्यों में चल रहे चुनाव समाप्त होने के बाद अब दिल्ली में नगर निगमों चुनावों का बिगुल बजने जा रहा है। आज शाम पांच बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान ​होगा। राज्य चुनाव आयोग आज शाम पांच बजे प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा करेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi MCD Elections: देश के पांच राज्यों में चल रहे चुनाव समाप्त होने के बाद अब दिल्ली में नगर निगमों चुनावों का बिगुल बजने जा रहा है। आज शाम पांच बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान ​होगा। राज्य चुनाव आयोग (state election commission) आज शाम पांच बजे प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा करेंगे।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

चुनाव आयोग (Election commission) की घोषणा के बाद से दिल्ली में राजनीतिक तापमान बढ़ने लगा है। बताया जा रहा है कि, मतदान से लेकर मतगणना की प्रक्रिया 30 दिन में पूरी करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि ऐसे में अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में चुनाव कराए जा सकते हैं।

बता दें कि, नगर निगम चुनावों में 10.4 मिलियन से अधिक मतदाताओं के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की संभावना है। 2017 नगरपालिका चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन तीन अप्रैल था और चुनाव 23 अप्रैल को हुए थे जबकि नतीजे 26 अप्रैल को सामने आए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...