HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking – दिल्ली के चांदनी महल इलाके में मकान की छत गिरी, छह लोग दबे, मां-बेटे की मौत

Breaking – दिल्ली के चांदनी महल इलाके में मकान की छत गिरी, छह लोग दबे, मां-बेटे की मौत

पुरानी दिल्ली के चांदनी महल (Chandni Mahal) इलाके में मंगलवार को एक मकान की छत गिर गई है। इस हादसे में छह लोग उसमें दब गए हैं, जिनमें से मां-बेटा समेत दो लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली  पुलिस (Delhi Police) मामले की जांच कर रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के चांदनी महल (Chandni Mahal) इलाके में मंगलवार को एक मकान की छत गिर गई है। इस हादसे में छह लोग उसमें दब गए हैं, जिनमें से मां-बेटा समेत दो लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली  पुलिस (Delhi Police) मामले की जांच कर रही है।

पढ़ें :- भारतीय किसान संघ ने केंद्र सरकार से मांग, कहा- राष्ट्रीय जीएम नीति बनाने में किसानों की राय शामिल हो

 

दिल्ली  पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि चांदनी महल इलाके (Chandni Mahal Locality) में चितली कबर (Chitli Qabar) स्थित एक मकान की छत गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि वहां मलवा फैला पड़ा है। मां-बेटे की मौत हो चुकी है। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली  पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि मलवे में दबकर रुकसार (30) व उसके बेटे आलिया (3) की मौत हो गई। एक बच्चे की हालत गंभीर है। रुखसार बच्चों को लेकर मायके आई हुई थी। तड़के लगभग 4.45 बजे हादसे के समय वह कमरे में सो रही थी।

पढ़ें :- IMD Weather Update: नवंबर में दिसम्बर जैसी ठंड! पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आया बदलाव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...