दिल्ली पुलिस में भर्ती होने का शानदार मौका सामने आया है। जिन उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करना है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 7547 पदों भर्ती निकली है।
Delhi Police Constable Recruitment: दिल्ली पुलिस में भर्ती होने का शानदार मौका सामने आया है। जिन उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करना है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 7547 पदों भर्ती निकली है। जिसमें से पुरुष उम्मीदवारों की 5056 पदों पर भर्ती निकली है। वहीं महिला उम्मीवारों के लिए 2491 पदों पर भर्ती निकली है।
इन पदों पर आवेदन करने की शुरुआत 1 सितंबर 2023 से होगी, वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी पढ़नी होगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस भरनी होगी। Gen/ OBC/ EWS उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे, वहीं SC/ ST/ ESM/ के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। आवेदन करने के लिए भी उम्मीदवारों ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल करना होगा। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता का होना जरूरी है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है। इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थी के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।