HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi Pollution: दिल्ली में पांच गुना जहरीली हुई हवा, अब सांस लेना भी हुआ मुश्किल!

Delhi Pollution: दिल्ली में पांच गुना जहरीली हुई हवा, अब सांस लेना भी हुआ मुश्किल!

Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) लगातार बढ़ता जा रहा है, यहां पर रविवार शाम चार बजे पीएम 10 का स्तर 475 और पीएम 2.5 का स्तर 390 पर रहा। जोकि हवा में प्रदूषण का स्तर (Pollution Level) सामान्य से लगभग पांच गुना ज्यादा है। प्रदूषण का यह स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) लगातार बढ़ता जा रहा है, यहां पर रविवार शाम चार बजे पीएम 10 का स्तर 475 और पीएम 2.5 का स्तर 390 पर रहा। जोकि हवा में प्रदूषण का स्तर (Pollution Level) सामान्य से लगभग पांच गुना ज्यादा है। प्रदूषण का यह स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।

पढ़ें :- Air Polution : दिल्ली की हवा में फिर घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचा

बता दें कि बारिश कम होने के चलते दिल्ली में अक्टूबर में प्रदूषण सामान्य से ज्यादा रहा है। इसके अलावा हवा की रफ्तार धीमी और उत्तरी पश्चिमी दिशा से आने वाली हवा के चलते यहां की हवा दमघोंटू हो गई। पिछले तीन दिन में एक्यूआई 400 के ऊपर रहा है। वायु प्रदूषण केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 454 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को अत्यधिक गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।

इससे पहले शनिवार को यह सूचकांक 415 था, यानी चौबीस घंटे के अंदरी इसमें 39 अंकों की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली के आसमान पर स्मोग की एक मोटी चादर छाई हुई है, जिसके चलते दृश्यता स्तर प्रभावित हुआ है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...