Delhi: कोरोना (corona) का खतरा कम होते ही दिल्ली (Delhi) सरकार ने स्कूल-कॉलेज (school College) और कोचिंग (coaching) को खोलने का निर्णय लिया है। केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने कहा कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जाएगा।
Delhi: कोरोना (corona) का खतरा कम होते ही दिल्ली (Delhi) सरकार ने स्कूल-कॉलेज (school College) और कोचिंग (coaching) को खोलने का निर्णय लिया है। केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने कहा कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जाएगा।
दिल्ली सरकार (Delhi Government) का कहना है कि पहले एक सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। इसके बाद आाठ सितंबर से छठी और 8वीं कक्षा के छात्रों को बुलाया जाएगा। बच्चों के स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य होगी। विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
डिप्टी मनीष सिसोदिया (Deputy Manish Sisodia) ने इसकी जानकारी दी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि, स्कूल खोलने का निर्णय शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकण (डीडीएमए) की बैठक में लिया गया।
इससे पहले दिल्ली सरकार (Delhi Government) की एक्सपर्ट कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप थी। कमिटी ने सभी क्लास के लिए स्कूल खोलने की सिफारिश की थी। कमेटी ने कहा था कि चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जाना चाहिए।