HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Wheather: बारिश से आज मिल सकती है राहत, मौसमी हवाएं बदलने वाली हैं दिशाएं

Wheather: बारिश से आज मिल सकती है राहत, मौसमी हवाएं बदलने वाली हैं दिशाएं

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को लगातार हो रही बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मौसमी हवाओं की दिशा में बदलाव शुरू होने वाला है, जिससे बारिश से राहत संभव है.

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में भीषण बारिश हो रही है. बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गई. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में शनिवार को भी जमकर बारिश हुई. वहीं, शनिवार को भी भीषण बारिश जारी है. इन सबके बीच रविवार को भी बारिश जारी है.

पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को लगातार हो रही बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मौसमी हवाओं की दिशा में बदलाव शुरू होने वाला है, जिससे बारिश से राहत संभव है.

गौरतलब है कि, बीते कई दिनों से लगातार देश के कई हिस्सों में भीषण बारिश हो रही है. लगातार करीब हो रही बारिश से पूरी दिल्ली में जलजमाव, पेड़ों के उखड़ने, सड़कों पर गड्ढे बनने, सड़कों के टूटने से यातायात प्रभावित हो रहा है. वहीं, यूपी में बारिश के चलते विभिन्न हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...