HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल में उठ रही राजशाही की मांग,भैरहवा में पूर्व राजा का होगा स्वागत -दुर्गा पांडेय

नेपाल में उठ रही राजशाही की मांग,भैरहवा में पूर्व राजा का होगा स्वागत -दुर्गा पांडेय

नेपाल में बढ़ रहा है पूर्व राजा ज्ञानेंद्र का कद,आज भैरहवा में होगा राजा का भव्य स्वागत 

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: नेपाल में राजशाही बहाल करने और देश को फिर से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग हो रही है। भैरहवा,बुटवल, पोखरा और जनकपुर से लेकर काठमांडू तक लोग सड़क पर उतर आए हैं।

पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे

नेपाल के लगभग सभी जिलों में पूर्व राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाहदेव का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिस सिलसिले में आज रविवार को राजा का भव्य कार्यक्रम भैरहवा में आयोजित किया जा रहा है।

नागरिक अभिनंदन मूल आयोजन समिति रुपन्देही के तत्वधान में रविवार को स्वागत का आयोजन होना है.उसके बाद रुपन्देही सहित आस पास के सभी जिलों के शक्ति पीठ और मंदिरो में पूर्व राजा का कार्यक्रम रखा गया है। आयोजन समिति के संयोजक डॉ.राम बस्यल ने शनिवार को बताया इसके पहले झापा नेपालगंज घनगढ़ी सुर्खेत इंरुआ भक्तपुर में राजा के कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है. और राजा के पक्ष में जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।

हिन्दू नेता दुर्गा प्रसाद पांडेय ने कहा नेपाल की जनता हिन्दू राष्ट्र की मांग राज्य संस्था की स्थापना को लेकर राजा के साथ है। क्योंकी राजनीतिक पार्टियों ने जनता का शोषण कर अपना विकास किया है। नेपाल में 90 प्रतिशत जनता हिन्दू आबादी है. हम पुरे विश्व में एक मात्र नेपाल को हिन्दू राष्ट्र बना के दम लेगे।

हिन्दू नेता अजय गुप्ता ने कहा की युवाओं में बेरोजगारी के कारण देश में पलायन,अर्थव्यवस्था ध्वश्त के कारण लोगो का राज संस्था की तरफ विश्वास बढ़ता जा रहा है।

पढ़ें :- UP News: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, अब पूरी होगी उनकी ये बड़ी मांग

हिन्दू नेता विक्रम पांडेय ने कहा नेपाल में लगातार गौ हत्या, हिन्दू साधु संतो का अपमान, सीमा पर लगातार मदरसों की बढ़ोतरी, मुस्लिम ईसाइयो की जनसंख्या में बृद्धि चिंता जनक है. राजनीतिक पार्टियां अपनी उल्लू सीधा करने में लगे है. राजतन्त्र और हिन्दू राष्ट्र नेपाली जनता की पहली पसंद है।

नागरिक अभिनंदन में उमड़ेगी लाखो की भीड़ प्रशासन अलर्ट

कपिल बस्तु,रुपन्देही, नवलपरासी, अर्धखांची,पलपा, शक्ति पीठ और मंदिरो में राजा का आयोजना रविवार को होना है.कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी,वीर गोर्खाली, शिवसेना नेपाल, नेपाल बजरंग दल, नेपाल विश्व हिन्दू परिषद, शाही युवा शक्ति के हजारों कार्यकर्त्ता कार्यक्रम को सफल बनने में जुड़ गए है। जिसको लेकर सीमा से सटे नेपाली इलाको में प्रशासन अलर्ट है।

रिपोर्ट -बिजय चौरसिया 

पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...