मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर, बजारखाला, हजरतगंज, अलीगंज, चिनहट, आलमबाग औऱ सरोजनीनगर में डेंगू बुखार के मरीज है।
Dengue Fever: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेगूं बुखार (Dengue Fever) ने अपने पैर पसार रखे है। शनिवार को लखनऊ में डेंगू के नए 19 मरीज मिले। इस हफ्ते कुल 143 लोग डेंगू (Dengue Fever) की चपेट में हैं। कई जगह एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया।
लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में डेंगू बुखार (Dengue Fever) के मरीज अधिक बढ़े है। जबकि स्थानीय लोगो ने इलाके में गंदगी और दवा का छिड़काव न किये जाने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर, बजारखाला, हजरतगंज, अलीगंज, चिनहट, आलमबाग औऱ सरोजनीनगर में डेंगू बुखार के मरीज है।
राजधानी में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने कई इलाकों में एंटीलार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराई गई। लोगो को मच्छर से बचाव के लिए जागरुक किया गया।