HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIRAL VIDEO: शादी में Dance Floor पर देवर भाभी ने किया मजेदार डांस, मूव्स देख आप भी लगेंगे थिरकने

VIRAL VIDEO: शादी में Dance Floor पर देवर भाभी ने किया मजेदार डांस, मूव्स देख आप भी लगेंगे थिरकने

देवर भाभी की खट्टी मीठी नोक झोक अक्सर देखने को मिलती है। अक्सर सोशल मीडिया पर देवर और भाभी वीडियो (Devar Bhabhi Video) वायरल होते रहतें हैं। और किसी भी घर में देवर और भाभी (Devar Bhabhi Video) की जोड़ी सबसे हिट मानी जाती है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: देवर भाभी की खट्टी मीठी नोक झोक अक्सर देखने को मिलती है। अक्सर सोशल मीडिया पर देवर और भाभी वीडियो (Devar Bhabhi Video) वायरल होते रहतें हैं। और किसी भी घर में देवर और भाभी (Devar Bhabhi Video) की जोड़ी सबसे हिट मानी जाती है। भारतीय शादियों (indian weddings) में भाभियों का किरदार काफी अहम होता है और ऐसे में वे शादी की सभी जिम्मेदारियां उठाने के साथ ही अपने देवर के साथ चुहलबाजी भी करती रहती हैं।

पढ़ें :- Video- रनवे पर घिसटता चला गया विमान; फिर हुआ ज़ोरदार धमाका, साउथ कोरिया प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने

आपको बता दें, सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर देवर-भाभी (Devar Bhabhi) का वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है। उन्हीं में से एक वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा गया। भाभी ने हरियाणवी गाने पर मचाया धूम-धड़ाका इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो भाभी डांस फ्लोर (Dance Floor) पर हरियाणवी गाने पर डांस कर रही होती है।

तभी देवर वहां पहुंच जाता है और डांस झूमकर डांस करने लगता है। यूट्यूब पर इस वीडियो को दो साल पहले अपलोड किया था, लेकिन अभी भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

पढ़ें :- Viral video: दूल्हा दूल्हन को फेरे कराते समय ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए पंडित जी, मेहमानों को फेंक कर मारी पूजा की थाली, देखें वीडियो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...