धनतेरस के शुभ अवसर पर दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर एक विशेष शुभकामनाएं साझा कीं. ‘द कश्मीर फाइल्स’ अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक एनिमेटेड वीडियो के साथ शुभकामनाएं दीं, जिसमें लिखा था, “आपको धनतेरस की शुभकामनाएं।”
Dhanteras Special: धनतेरस के शुभ अवसर पर दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर एक विशेष शुभकामनाएं शेयर कीं. ‘द कश्मीर फाइल्स’ अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक एनिमेटेड वीडियो के साथ शुभकामनाएं दीं, जिसमें लिखा था, “आपको धनतेरस की शुभकामनाएं।”
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आप सभी को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं! #HappyDhanteras।” जैसे ही पोस्ट साझा किया गया, प्रशंसकों और अनुयायियों ने टिप्पणी अनुभाग में चिल्लाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘हार्दिक शुभकामनाए’।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
90 के दशक की मशहुर अदाकारा हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा ‘पूरे देश में और विदेशों में भारतीय प्रवासियों के बीच दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है। यह एक ऐसा त्योहार है जिसमें पूरा देश उत्साह और उमंग के साथ भाग लेता है’।
T 4826 – 🪔🙏🏻🙏🏻शुभ धनत्रयोदशी 🙏🏻🙏🏻
"दिवाळी अशी खास,
तिच्यात लक्ष्मीचा निवास,
फराळाचा सुंगधी सुवास,
दिव्यांची सजली आरास,
मनाचा वाढवी उल्हास.
धनत्रयोदशीच्या हार्दिक शुभेच्छा !"Wishing you and everyone at home a very Happy Dhanateras😇😇🪔🪔🪔 pic.twitter.com/4DUTfJrTKq
पढ़ें :- PM नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से किया कपूर फैमिली का स्वागत, तस्वीर हुई वायरल
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 10, 2023
View this post on Instagram
नील नितिन मुकेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी पत्नी की एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में दोनों एथनिक ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा ‘हैप्पी धनतेरस’।