प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नए संसद भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान के साथ किया गया।
New Parliament Inauguration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नए संसद भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान के साथ किया गया।
स्पीकर की कुर्सी के पास राजदंड सेंगोल की भी स्थापना किया
इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के प्रमुख लोग भी मौजूद रहे। पीएम मोदी (PM Modi) ने लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास राजदंड सेंगोल की भी स्थापना की।
आचार्य प्रमोद ने नए संसद भवन का उद्घाटन पर किया ट्वीट-
वहीं, इसको लेकर विपक्षी दल लगातार पीएम मोदी (PM Modi) पर हमले बोल रहे हैं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने नए संसद भवन का उद्घाटन पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि –
धर्म “दण्ड” स्थापित हो गया, देवता “पुष्प” बरसाने लगे और “गधे” चिल्लाने लगे.
धर्म “दण्ड”
स्थापित हो गया, देवता “पुष्प” बरसाने लगे और “गधे” चिल्लाने लगे. #myparilamentmypride— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) May 28, 2023
मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया: शरद पवार
हवन, बहुधार्मिक प्रार्थना और ‘सेनगोल’ के साथ नई संसद के उद्घाटन पर राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मैंने सुबह कार्यक्रम देखा। मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया। वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं। क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? क्या यह आयोजन सीमित लोगों के लिए ही था?