सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। भारी संख्या में लोग फिल्म देखने थिएटर जा रहे हैं। लेकिन फिल्म के अलावा कुछ ऐसा भी नजारा देखने को मिला जो कि शायद फैंस ने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा।
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। भारी संख्या में लोग फिल्म देखने थिएटर जा रहे हैं। लेकिन फिल्म के अलावा कुछ ऐसा भी नजारा देखने को मिला जो कि शायद फैंस ने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा।
दरअसल, फिल्म गदर 2 रिलीज होने के तुरंत बाद ईशा देओल ने अपने परिवार के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। जिसमें उनके सौतेले भाई सनी देओल और बॉबी देओल भी शामिल हुए थे। इस दौरान पहली बार ईशा और अहाना के साथ सनी देओल और बॉबी देओल ने पहली बार मीडिया के सामने एकसाथ जमकर पोज दिए।
इस वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी खुश हो गए थे। सभी भाई-बहनों को यूं एकसाथ पहली बार देखने का मौका पहली बार मिला था। ऐसे में अब इस पर धर्मेंद्र का रिएक्शन सामने आया है। वो अपने चारों बच्चों को साथ देखकर फूले नहीं समा रहे हैं।
Friends love 💕 you all for making Gadar 2 a big success 🙏……Togetherness a great blessing 🙏 pic.twitter.com/ftvGI5OWGO
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 13, 2023
पढ़ें :- Dharmendra Birthday Special: पापा धर्मेंद्र के बर्थडे पर सनी देओल ने शेयर की थ्रोबैक पिक्चर्स,
अब एक्टर ने चारों बच्चों का वीडियो शेयर कर एक इमोशनल नोट लिखा है। धर्मेंद्र ने अपने पोस्ट में दिल की बात लिखी है। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन पर लिखा, ‘दोस्तों मैं आप लोगों को ‘गदर 2′ को इतनी बड़ी फिल्म बनाने के लिए बहुत प्यार करता हूं। एकजुटता बहुत बड़ा आशीर्वाद है।’ फिलहाल धर्मेंद्र का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।\