आम्रपाली ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें वह मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं।
नई दिल्ली: भोजपूरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहतीं हैं। लाखो दिलों पर राज करने वाली आम्रपाली अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। लेकिन अब आम्रपाली दुबे ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देख फैंस हैरान रह गए। दरअसल, आम्रपाली ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें वह मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं।
आम्रपाली फोटो में काफी प्यारी लग रही हैं, लेकिन इस दौरान जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो है उनका कैप्शन। आम्रपाली ने बेहद शानदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने इसके जरिए सभी को पास्ट की गलतियां भूलकर आगे बढ़ने का मैसेज दिया है।
आम्रपाली ने लिखा, पीछे मुड़कर पास्ट में अपनी गलतियों को मत देखो, सीधा चलकर अपने पंखों को ढूंढ़ो और खूब उड़ो। इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि जितनी आप खूबसूरत हैं उतनी ही खूबसूरत बात आप करती हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- अल्लू अर्जुन ने फैंस से की गुजारिश, कहा- किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का न करें इस्तेमाल
खेसारी लाल के साथ फिल्म में आएंगी नजर खेसारी इन दिनों आम्रपाली दुबे के साथ निर्माता प्रदीप के शर्मा की नई फिल्म ‘आशिकी’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग प्रयागराज के माघ मेला परिसर जोर-शोर से चल रही है। इस फिल्म के निर्दशक कई बड़ी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके पराग पाटिल कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हो रहा है।