HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Discount on AC: सर्दियों की आहट ने गिराए एसी के दाम, जानिए बेहतरीन Offers के बारे में…

Discount on AC: सर्दियों की आहट ने गिराए एसी के दाम, जानिए बेहतरीन Offers के बारे में…

Discount on AC: अब सितंबर का महीना खत्म होने को है और मौसम करवट बदलने लगा है। इसी के साथ अगले महीने से गर्मी अलविदा कहते हुए सर्दियों का स्वागत करने वाली है। मौसम के इस बदलाव के बीच शायद ही किसी को एसी की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसे में एसी की डिमांड भी संभवतः कम हो जाएगी। जिसको देखते हुए एसी पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर हिताची (Hitachi) कंपनी की एसी को बड़ी छूट पर खरीदने का मौका है। आइये जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में...

By Abhimanyu 
Updated Date

Discount on AC: अब सितंबर का महीना खत्म होने को है और मौसम करवट बदलने लगा है। इसी के साथ अगले महीने से गर्मी अलविदा कहते हुए सर्दियों का स्वागत करने वाली है। मौसम के इस बदलाव के बीच शायद ही किसी को एसी की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसे में एसी की डिमांड भी संभवतः कम हो जाएगी। जिसको देखते हुए एसी पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर हिताची (Hitachi) कंपनी की एसी को बड़ी छूट पर खरीदने का मौका है। आइये जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में…

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

फ्लिपकार्ट पर हिताची इन एसी पर बम्पर छूट

हिताची 2023 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार विंडो एसी, जिसकी कीमत 35,990 रुपये है। इसको 16% के डिस्काउंट पर 30,150 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है। ये एसी 111 से 150sqft तक के कमरे के लिए परफेक्ट है।

हिताची आईस क्लीन वाश टेक्नोलॉजी 2023 मॉडल 1.5 चन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एक्सपैंडेबल प्लस मॉडल एसी,  जिसकी कीमत 74,100 रुपये है। इसको ग्राहक 41% के डिस्काउंट पर 43,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में 6000 रुपये की छूट भी मिल सकता हैं। 111 से 150sqft तक के कमरे के लिए परफेक्ट इस एसी के प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है।

हिताची आइकोनिक वेव डिज़ाइन 2023 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट सॉफ्ट ड्रॉय साइलेंट एयर एम्बीएंस लाइट एसी, जिसकी कीमत 56,300 रुपये है। इसको  33% के डिस्काउंट पर 37,290 रुपये में खरीदा जा सकता है। 111 से 150sqft तक के कमरे के लिए परफेक्ट इस एसी के प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

हिताची आईस क्लीन फ्रोस्ट वॉच टेक्नोलॉजी 2023 मॉडल 1.8 टन 4 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एक्सपैंडेबल प्लस एसी, जिसकी कीमत 96,450 रुपये है। इसको 39% के डिस्काउंट पर 58,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। 111 से 150sqft तक के कमरे के लिए परफेक्ट इस एसी के प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...