एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के चर्चे हर ओर हैं। दिव्या (Divya Agarwal) ने ना सिर्फ इस रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी बल्कि ऐसे-ऐसे ऑउटफिट पहने कि उनके लुक के चर्चे आज भी होते हैं।
Divya Agarwal Hot Pic: एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के चर्चे हर ओर हैं। दिव्या (Divya Agarwal) ने ना सिर्फ इस रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी बल्कि ऐसे-ऐसे ऑउटफिट पहने कि उनके लुक के चर्चे आज भी होते हैं।
वहीं अब ग्लैमरस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोशूट (Bold Photoshoot) का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में दिव्या ने ऐसे ऑउटफिट पहने है जिसे देखकर आपका सिर ही चकरा जाएगा। इस बोल्ड वीडियो को जिसने भी देखा वो दिव्या अग्रवाल का ये लुक देखकर हैरान रह गया।
जैसे ही दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने इस वीडियो को शेयर किया तो उनके हॉट अवतार को देख प्रशंसकों के पसीने छूट गए। वीडियो में दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ग्रीन कलर के सीक्वेंस के शॉर्ट्स पहने नजर आई इसके साथ ही दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने गोल्डन कलर की ब्रालेट पहनी हुई थी। ये ब्रालेट फ्रंट से रिवीलिंग (Revealing from the bralette front) थी तथा पीछे की ओर सिर्फ दो डोरियों पर टिकी हुई थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Ganesh Chaturthi 2024: बॉलीवुड सेलेब्स के घर दिखी गणेश चतुर्थी की धूम, सोनू सूद से लेकर अनन्या पांडे तक घर लाये गणपती बप्पा
दिव्या अग्रवाल ना सिर्फ इस वीडियो में हद से ज्यादा बोल्ड कपड़े पहने दिखाई दी बल्कि ऐसे ऑउटफिट पहनकर इतना बोल्ड फोटोशूट करवाया कि वीडियो देख प्रशंसकों के पसीने छूट गए। दिव्या इस रिवीलिंग ऑउटफिट में ना सिर्फ खड़े होकर कातिलाना पोज देती नजर आई बल्कि बैठकर भी अपने किलर लुक्स का जादू चलाती दिखाई दी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- मां बनने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका-रणवीर, देखें video
दिव्या अग्रवाल ने कुछ दिन पहले ही अपूर्व पडगांवकर से सगाई की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अपूर्व एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं। दिव्या ने अपने रिलेशनशिप एवं सगाई का खुलासा इंस्टाग्राम पर किया था जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थी। अपूर्व बहुत पढ़े लिखे भी हैं। अपूर्व के पास इंजीनियरिंग एवं एमबीए की डिग्री है तथा वो लग्जरी लाइफ जीते हैं।