Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मौसम को लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग (Weather Department) के अलर्ट के मुताबिक, आज यानी 2 अगस्त को लखनऊ में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के साथ मौसम विभाग(Weather Department) ने बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मौसम को लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग (Weather Department) के अलर्ट के मुताबिक, आज यानी 2 अगस्त को लखनऊ में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के साथ मौसम विभाग(Weather Department) ने बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। बता दें कि मौसम विभाग (Weather Department) ने यूपी में 2 अगस्त से 6 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना जताई है।
इसी बीच लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार (Lucknow District Magistrate Surya Pal Gangwar) ने भी लखनऊ वासियों को सावधान किया है। उन्होंने लखनऊ में बिजली और बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जिलाधिकारी लखनऊ (Lucknow District Magistrate) की तरफ से कहा गया है कि लोग सीतापुर या कानपुर हाईवे पर निकलते हुए सावधान रहें और पेड़ या किसी लोहे के स्ट्रक्चर की शरण लेने से बचे।
Red alert for rain. pic.twitter.com/PUHYaf2FuU
— DM Lucknow (@AdminLKO) August 2, 2023
दरअसल मौसम विभाग (Weather Department) या प्रशासन रेड अलर्ट तब जारी करता है । जब मौसम की स्थिति काफी खराब होती है। इस दौरान परिवहन और बिजली की आपूर्ती भी बाधित हो जाती है। इसमें मौसम की स्थिति इतनी खराब होती है कि इस दौरान मौत भी हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग (Weather Department) या प्रशासन मौसम को देखते हुए जब रेड अलर्ट जारी करता है तो वह एक्शन लेने की बात कहता है। मतलब कि मौसम विभाग (Weather Department) और प्रशासन रेड अलर्ट में एक्शन लेना शुरू कर देते हैं।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर लखनऊ में वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
यदि आप सीतापुर या कानपुर हाईवे पर हैं तो खासतौर पर सावधान रहें।
पेड़ या किसी लोहे के स्ट्रक्चर की शरण लेने से बचें। pic.twitter.com/dW3cjyJCn9— DM Lucknow (@AdminLKO) August 2, 2023
आज कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, आज यानी 2 अगस्त को यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (Weather Department) की माने तो यूपी के लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, आगरा, उन्नाव, कन्नौज और औरैया में भारी बारिश हो सकती है।
जानें पूर्वी यूपी में कहां-कहां हो सकती है?
मौसम विभाग (Weather Department) ने पूर्वी यूपी में भी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की माने तो कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, जौनपुर, ललितपुर, झांसी, संत रविदास नगर, चंदौली, बांदा और फतेहपुर में तेज बारिश की संभावना जताई है।
बता दें कि मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ से 6 अगस्त तक आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, अभी तक जितनी बारिश पश्चिम यूपी में हुई है उतनी पूर्वी यूपी में नहीं हुआ है। ऐसे में मानसून का फिर सक्रिय होना, पूर्वी यूपी में बारिश के रिकॉर्ड को सही कर सकता है और इस दौरान लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी।