HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मां के साथ सूप व डाल लेकर छठ घाट पहुंचे डीएम,अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर की सर्वमंगल की कामना

मां के साथ सूप व डाल लेकर छठ घाट पहुंचे डीएम,अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर की सर्वमंगल की कामना

मां के साथ सूप व डाल लेकर छठ घाट पहुंचे जिलाधिकारी,अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर की सर्वमंगल की कामना

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज:: सूर्य उपासना के महापर्व छठ के हर्षोल्लास मे जनपद का हर गांव कस्बा सराबोर दिखा।इस अवसर पर व्रती महिलाएं परिवार के साथ ढोल नगाड़े व गाजे बाजे के साथ छठ गीतो पर नाचते गाते डाल लेकर बेदी पर पहुंचीं।छठ महापर्व में जिलाधिकारी अनुनय झा भी राम मनोहर लोहिया पार्क स्थित सरोवर पर पहुँच सपरिवार इस महापर्व में शामिल हुए। जिलाधिकारी अपनी माता अलका झा व अन्य परिवारजनों के साथ ढोल–नगाड़ों के बीच ठेकुआ व चावल के लड्डू, फल समेत अन्य पूजन सामग्री के साथ सूप को बांस की टोकरी में रखकर शाम को राम मनोहर लोहिया स्थित सरोवर पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपनी माता के साथ पूजन किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने सरोवर में स्नान किया और सायं 05:04 बजे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य और पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने लोकमंगल की कामना की।जिलाधिकारी ने कहा की छठ पर्व की सभी जनपदवासियों को शुभकामनाएं देता हूं।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

छठ पर्व आस्था का महापर्व है और जनपद के सभी व्रतियों में इसको लेकर अपार उत्साह है। भगवान सूर्य और छठी माता सभी का कल्याण करें, यही कामना है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी शांति व व्यवस्था को बनाए रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ भी जिलाधिकारी को छठ पर्व की शुभकामना देने सरोवर पर पहुंचे। जिलाधिकारी परिवारजनों के साथ प्रातःकाल में फिर से उदयाचल सूर्य की उपासना के लिए सरोवर पर आएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...