Heating Rod Use Tips: मौसम ने तेजी से करवट लेना शुरू कर दिया है, अब शाम और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है। लोगों ने कूलर और एसी का इस्तेमाल बंद कर दिया है। वहीं, सुबह ठंडे पानी से नहाने के लिए काफी हिम्मत जुटानी पड़ती है। ऐसे में नहाने के लिए पानी गर्म की जरूरत पड़ने लगी है। जिसके लिए आम तौर पर लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि जिन लोगों के यहां गीजर की सुविधा नहीं, वो हीटिंग रॉड से पानी गर्म करते हैं। जोकि बाजार में कम दामों पर मिल जाती है।
Heating Rod Use Tips: मौसम ने तेजी से करवट लेना शुरू कर दिया है, अब शाम और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है। लोगों ने कूलर और एसी का इस्तेमाल बंद कर दिया है। वहीं, सुबह ठंडे पानी से नहाने के लिए काफी हिम्मत जुटानी पड़ती है। ऐसे में नहाने के लिए पानी गर्म की जरूरत पड़ने लगी है। जिसके लिए आम तौर पर लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि जिन लोगों के यहां गीजर की सुविधा नहीं, वो हीटिंग रॉड (Heating Rod) से पानी गर्म करते हैं। जोकि बाजार में कम दामों पर मिल जाती है।
हीटिंग रॉड यानी कि इमर्शन रॉड से लोग आमतौर पार बाल्टी में पानी गर्म करते हैं और इसको इस्तेमाल करना बेहद आसान है। लेकिन इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि जरा सी लापरवाही के चलते आपको करंट के झटके लग सकते हैं। या फिर इससे ज्यादा नुकसान हो सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ जरूरी बातें बताएंगे, जो आपको इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखनी है।
हीटिंग रॉड से पानी गर्म करते वक्त बरतें ये सावधानी
1-हीटिंग रॉड यानी कि इमर्शन रॉड को लगाकर यूहीं न छोड़ दें। ये मैन्युअल रूप से काम करते हैं और ऑटो-कट होने का ऑप्शन नहीं होता है। ऐसे में बीच-बीच में चेक करते रहें कि पानी आवश्यकता अनुसार गरम हो गया है या नहीं।
2-अगर इमर्शन रॉड पानी में नहीं डूबा है तो इसे स्विच चालू न करें।
3-अगर स्विच ऑन है तो पानी में हाथ डालकर टेम्प्रेचर चेक न करें, इसके लिए पहले स्विच बंद कर लें, नहीं तो करंट लग सकता है।
4-स्विच बंद करने के बाद इमर्शन रॉड को तुरंत न हटाएं, कम से कम 10 सेकंड के लिए डुबाकर रखें ताकि तापमान एक समान हो जाए।
5-मेटल बिजली का अच्छा सुचालक है, इसलिए कभी भी लोहे या दूसरे मेटल की बाल्टी का इस्तेमाल न करें। प्लास्टिक की बाल्टी का उपयोग करना सुरक्षित है।
6-सस्ते हीटिंग रॉड के चक्कर में क्वालिटी से समझौता न करें, ताकि सेफ्टी को लेकर भी कोई आशंका न रहे। कई बार लोग इसके जरिए करंट की चपेट में आ जाते हैं।
7-प्लास्टिक की बाल्टी का उपयोग करना सुरक्षित है, लेकिन रॉड ओवरहीट होने पर प्लास्टिक की बाल्टी बाल्टी पिघल जाएगी या कॉइल जल जाएगा।