HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. घर-परिवार, समाज और दलों को तोड़नेवाले ‘निर्माण’ का महत्व क्या जानें…अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना

घर-परिवार, समाज और दलों को तोड़नेवाले ‘निर्माण’ का महत्व क्या जानें…अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक न्यूज पेपर में छपी खबर ''जेपीएनआईसी को अब लीज पर देगा एलडीए''... को लेकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा, उप्र की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर पहुँचाने की हवा-हवाई बात करनेवाली भाजपा सरकार के पास 100 करोड़ रुपये ‘जेपीएनआईसी’ जैसे विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर को पूरा करने के लिए नहीं हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक न्यूज पेपर में छपी खबर ”जेपीएनआईसी को अब लीज पर देगा एलडीए”… को लेकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा, उप्र की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर पहुँचाने की हवा-हवाई बात करनेवाली भाजपा सरकार के पास 100 करोड़ रुपये ‘जेपीएनआईसी’ जैसे विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर को पूरा करने के लिए नहीं हैं।

पढ़ें :- UP Board School Holidays : माध्यमिक स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, जोड़े गए ये नए अवकाश

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, भाजपा सरकार से करबद्घ आग्रह है कि वो अपनी बनानेवाली नहीं, परंतु बने बनाए को बेचनेवाली सौदागरी सोच को जारी रखे और लखनऊ के ‘जेपीएनआईसी’ को भी उसी तरह बेच दे जैसे उन्होंने सपाकाल में बने ‘शान-ए-अवध’ व ‘किसान बाज़ार मंडी’ को बेच दिया है, जिससे इन जन-उपयोगी स्थलों का सदुपयोग तो हो सके।

पढ़ें :- स्वास्थ्य विभाग के ​नियम-कानून ताख पर, मुकेश श्रीवास्तव के करीबी इन चिकित्सकों को मिल सकती है सीएमओ की कुर्सी

उन्होंने आगे लिखा कि, उप्र की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने की हवा-हवाई बात करनेवाली भाजपा सरकार के पास 100 करोड़ रुपये ‘जेपीएनआईसी’ जैसे विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर को पूरा करने के लिए नहीं हैं। ये तो बस वो रक़म है जिसमें भाजपाई तोड़-जोड़कर हेराफेरी से अपनी सरकार बनाने के लिए सिर्फ़ एक विधायक खरीदते हैं। सच तो ये है कि विध्वंस करनेवाली ‘बुलडोज़री सोच’ के पास उस बड़े सकारात्मक विज़न की शून्यता है, जो जनता के भले के लिए विकास करता है। घर-परिवार, समाज और दलों को तोड़नेवाले ‘निर्माण’ का महत्व क्या जानें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...