Apple Stores Warning: ऐप्पल की ओर से पेश किए गए आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री भारत समेत कई देशों में शुरू हो चुकी है। जिसको खरीदने के लिए भारत के दिल्ली और मुंबई स्थित ऐप्पल स्टोर पर भारी भीड़ देखने को मिली। इसी बीच ऐप्पल स्टोर्स की ओर से यूजर्स को चेतावनी जारी की गयी। यह चेतावनी चार्जिंग केबल को लेकर दी गयी है।
Apple Stores Warning: ऐप्पल की ओर से पेश किए गए आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री भारत समेत कई देशों में शुरू हो चुकी है। जिसको खरीदने के लिए भारत के दिल्ली और मुंबई स्थित ऐप्पल स्टोर पर भारी भीड़ देखने को मिली। इसी बीच ऐप्पल स्टोर्स की ओर से यूजर्स को चेतावनी जारी की गयी। यह चेतावनी चार्जिंग केबल को लेकर दी गयी है।
दरअसल, ऐप्पल ने आईफोन 15 के सभी मॉडल में यूनिवर्सल टाइप-सी इंटरफेस दे दिया है। लेकिन एंड्रॉयड फोन की केबल (Android Phone Cable) से आईफोन चार्ज करना जोखिम भरा हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ऐप्पल स्टोर संभावित ओवरहीटिंग (Overheating) की समस्या का हवाला देते हुए नए आईफोन 15 के साथ एंड्रॉयड चार्जिंग केबल का उपयोग न करने की सलाह दे रहे हैं। ग्वांगडोंग प्रांत के फोशान में एक ऐप्पल स्टोर ने इंटरफेस की पिन अरेंजमेंट में अंतर के बारे में बताया।
स्टोर की ओर से सुझाव दिया गया कि आईफोन 15 को चार्ज करने के लिए एंड्रॉयड केबल का इस्तेमाल करने से आईफोन को नुकसान हो सकता है क्योंकि सिंगल-रो 9-पिन और सिंगल-रो 11-पिन कनेक्टर के बीच थोड़ा कम अंतर होने के कारण ओवरहीटिंग हो सकती है। हालांकि, कुछ लोग इसे ऑफिशियल चार्जिंग केबल बचने की मार्केटिंग स्ट्रैटजी बता रहे हैं।
बता दें कि आईफोन 15 के लिए ऑफिशियल चार्जिंग केबल की कीमत एंड्रॉयड की तुलना में काफी ज्यादा है। भारत में 60W USB-C Charge Cable (1 मीटर लंबाई) की कीमत 1900 रुपये है और 240W USB-C Charge Cable (2 मीटर लंबाई) की कीमत 2900 रुपये है। फिलहाल, ऐप्पल की ओर से आईफोन 15 सीरीज के साथ एंड्रॉयड चार्जिंग केबल के इस्तेमाल को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।