सनातन धर्म में दूध को बहुत पवित्र माना जाता है। धार्मिक अनुष्ठानों में दूध का प्रयोग भारी मात्रा में किया जाता है। देवी, देवताओं को पवित्र दूध चढ़ा कर जीवन के मंगल की कामना की जाती है।
Doodh Ka Totka : सनातन धर्म में दूध को बहुत पवित्र माना जाता है। धार्मिक अनुष्ठानों में दूध का प्रयोग भारी मात्रा में किया जाता है। देवी, देवताओं को पवित्र दूध चढ़ा कर जीवन के मंगल की कामना की जाती है। जीवन में सामने आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में दूध के टोटके के बारे बताया गया है। दूध का इस्तेमाल कर के जीवन में आ रही बाधाओं और संकटों को दूर किया जा सकता है। इस समय सावन माह चल रहा है। शिव की कृपा पाने के इस माह में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर दूध का चढ़ाया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में आ रही समस्त प्रकार की बाधाएं नष्ट हो जाती है। आइये जानते है दूध के टोटकों के बारे में।
सोमवार के दिन भगवान शिव के मंदिर में जाएं और शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। लगातार सात सोमवार तक इस उपाय को करते रहें। ऐसा करने से न सिर्फ आपकी मनोकामना पूरी होगी बल्कि कुंडली में अगर कोई ग्रह बुरा असर दे रहा होता है तो वह भी टल जाता है।
रविवार रात्रि में गिलास दूध अपने सिर के पास रखकर सो जाएं। ध्यान रहे कि दूध जमीन पर गिरे नहीं। अगले दिन सुबह उठकर बिना कुछ बोले इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। इसे हर रविवार को करने से आपके पास आर्थिक वृद्धि होने लगेगी।
परिवार को लेकर मन में आ रहे बुरे ख्यालों को दूर करने के लिए शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को दूध से चावल को धोकर उस दूध को नदी या झरने में बहा दें। लगातार सात मंगलवार तक करना है। इसके बाद परिवार के सदस्य को लेकर आ रहे बुरे ख्याल अपने आप बंद हो जाएंगे।