HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Dornier-228 aircraft : स्वदेशी विमान डोर्नियर ने पहली व्यावसायिक उड़ान भरी, इस मार्ग पर नियमित उड़ानों का संचालन शुरू होगा

Dornier-228 aircraft : स्वदेशी विमान डोर्नियर ने पहली व्यावसायिक उड़ान भरी, इस मार्ग पर नियमित उड़ानों का संचालन शुरू होगा

अलायंस एयर के देश में निर्मित डोर्नियर-228 विमान ने मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट मार्ग पर अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान भरी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Dornier-228 aircraft : अलायंस एयर के देश में निर्मित डोर्नियर-228 विमान ने मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट मार्ग पर अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान भरी। विमान में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और किरेन रिजिजू भी सवार थे। सार्वजनिक क्षेत्र की अलायंस एयर देश की पहली वाणिज्यिक एयरलाइन बन गई है जिसने नागरिक परिचालन के लिए देश में बने विमान का इस्तेमाल किया है। डोर्नियर-228 विमानों का उपयोग अब तक केवल सशस्त्र बल ही करते थे।

पढ़ें :- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- देश के प्रत्येक हिंदू को माला व भाला साथ रखना चाहिए,हमें अपनी संस्कृति, परिवार की करना है रक्षा

गौरतलब है कि अलायंस एयर ने सरकार के स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ फरवरी में दो 17-सीटों वाले डोर्नियर 228 विमानों को पट्टे पर लेने के लिए करार किया था। एयरलाइन को अपना पहला डोर्नियर 228 विमान सात अप्रैल को मिला था। 18 अप्रैल से डिब्रूगढ़-पासीघाट-लीलाबाड़ी-डिब्रूगढ़ मार्ग पर नियमित उड़ानों का संचालन शुरू होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...