Dr. Arun Kumar Jeevan Parichay: यूपी (UP) के बरेली जिले (Bareilly District) के निर्वाचन क्षेत्र - 124, बरेली विधानसभा सीट (Constituency - 124, Bareilly Assembly seat) से डॉ. अरुण कुमार बीजेपी के टिकट पर उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधानसभा चुनाव में दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे। डॉ. अरुण कुमार (Dr. Arun Kumar) बरेली जिले (Bareilly District) के सबसे धनी नेताओं में से एक डॉक्टर अरुण कुमार (Dr. Arun Kumar) ने सादगी दिखाने के लिए स्कूटी पर बैठकर नामांकन के लिए कलेक्ट्रट तक पहुंचे थे।
Dr. Arun Kumar Jeevan Parichay: यूपी (UP) के बरेली जिले (Bareilly District) के निर्वाचन क्षेत्र – 124, बरेली विधानसभा सीट (Constituency – 124, Bareilly Assembly seat) से डॉ. अरुण कुमार बीजेपी के टिकट पर उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधानसभा चुनाव में दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे। डॉ. अरुण कुमार (Dr. Arun Kumar) बरेली जिले (Bareilly District) के सबसे धनी नेताओं में से एक डॉक्टर अरुण कुमार (Dr. Arun Kumar) ने सादगी दिखाने के लिए स्कूटी पर बैठकर नामांकन के लिए कलेक्ट्रट तक पहुंचे थे।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- डा. अरूण कुमार
निर्वाचन क्षेत्र – 124, बरेली विधानसभा सीट, बरेली
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. डॉ. गिरीश चन्द्र
जन्म तिथि- 24 दिसम्बर, 1948
जन्म स्थान- बरेली
धर्म- हिन्दू
जाति- कायस्थ
शिक्षा- स्नातकोत्तर, एमबीबीएस, एफसीजीपी
विवाह तिथि- 29 मई, 1972
पत्नी का नाम- स्व. उर्मिला सक्सेना
सन्तान- एक पुत्र
व्यवसाय- चिकित्सा
मुख्यावास: 15951, गांधीनगर, जिला-बरेली
रेप पीडि़ता की पहचान उजागर कर फंस गए थे भाजपा विधायक
शहर विधायक डा.अरुण कुमार 2016 में सीबीगंज की रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में घिर चुके हैं। विधायक ने रेप पीड़िता की मां की फोटो अपनी फेसबुक वॉल पर अपलोड कर दी थी। इसके बाद अपने आपको घिरता देख एमएलए डा. अरुण कुमार ने फेसबुक से अपने उस पोस्ट को हटा दिया है जिसमें उन्होंने रेप पीड़िता की मां का फोटो अपलोड किया था।
राजनीतिक योगदान
2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2012-2013 सदस्य, विधान पुस्तकालय समिति
2017, मार्च सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित