HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. स्वप्न विचार: मिर्च का स्वप्न फल आपके लिए शुभ है या अशुभ ? लाल और हरी मिर्च के स्वप्नों के बारें में जानिए

स्वप्न विचार: मिर्च का स्वप्न फल आपके लिए शुभ है या अशुभ ? लाल और हरी मिर्च के स्वप्नों के बारें में जानिए

जागृत अवस्था में हम सब कुछ न कुछ देखते हैं। जब हम सब नींद में होते हैं तो उस समय भी कुछ हलचल हमें दिखायी देती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

स्वप्न विचार: जागृत अवस्था में हम सब कुछ न कुछ देखते हैं। जब हम सब नींद में होते हैं तो उस समय भी कुछ हलचल हमें दिखायी देती है। कभी कभी ऐसी चीजें हमें स्वप्न में दिखायी पड़ती है जिनकों ले कर हम सब कुछ विचलित हो उठते है। यह जानने की कोशिश करते हैं कि रात में स्वप्न में हमें जो वस्तु दिखायी दी उसका सटीक मतलब क्या है।

पढ़ें :- Paush Purnima 2025 : पौष पूर्णिमा के दिन घर में इन जगहों जलाएं दीपक , होगा मां लक्ष्मी का आगमन

आज हम आपको सपने में मिर्च देखना, सपने में मिर्च खाना, सपने में मिर्च का अचार देखना, सपने में मिर्च का अचार खाना, सपने में मिर्च खरीदना, जैसे अनेकों विचलित करने वाले मिर्च के प्रश्नों के स्वप्न फल के बारे में बताने जा रहे है। स्वप्न फल शुभ हैं या अशुभ इस बात की जानकारी देने वाले हैं।

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में मिर्च देखना शुभ फल माना जाता है। लेकिन स्वप्न का फल इस बात पर निर्भर करता है की सपने में किस तरह की मिर्च देखते हैं। और मिर्च की अवस्था क्या है इस पर निर्भर करता है। मिर्च के प्रकार अनुसार सपने में लाल मिर्च की व्याख्या और हरी मिर्च की व्याख्या अलग अलग होती है।

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में तीखी मिर्च देखना अशुभ संकेत की निशानी है। सपने में लाल मिर्च देखना यह दर्शाता है कि आप के खर्चे बढ़ने वाले हैं। आपकी बचत बिल्कुल भी नहीं होगी। जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा उलटफेर हो सकता है। और आपके घर पैसे की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

सपने में हरी मिर्च देखना यह सूचित करता है कि आपकी अधूरी इच्छा पूरी होने वाली है। लंबे समय से आप जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे वह घड़ी अब आ चुकी है।सपने में हरी मिर्च देखना अत्यंत लाभदायक और शुभ संकेत माना जाता है।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 naga sadhu shringar : नागा साधु शाही स्नान से पहले करते हैं ये श्रृंगार, जानें इनके रहस्य

सपने में मिर्च खरीदना अशुभ संकेत माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपका क्रोध बढ़ने वाला है और बड़ी आसानी से आपको कोई क्रोधित कर सकता है ।

सपने में हरी मिर्च उगाना यह दर्शाता है कि आप अच्छे मित्र बनाते हैं और सही जगह अपना पैसा निवेश करते हैं ।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...