HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Dream secret: सपने जीवन को प्रभावित करते हैं, जानिए उन सपनों के बारे में जो हमें प्रेरित भी करते है

Dream secret: सपने जीवन को प्रभावित करते हैं, जानिए उन सपनों के बारे में जो हमें प्रेरित भी करते है

स्वप्न सतरंगी होने के साथ साथ भविष्य की घटनाओं के सूचक होते है। स्वप्नों की दुनिया रहस्मयी होती है। कुछ सपने गुदगुदाते है तो कुछ भय का बन जाते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Dream secret: स्वप्न सतरंगी होने के साथ साथ भविष्य की घटनाओं के सूचक होते है। स्वप्नों की दुनिया रहस्मयी होती है। कुछ सपने गुदगुदाते है तो कुछ भय का बन जाते है। स्वप्न ज्योतिष के अनुसार हर सपने का विशेष फल होता है। स्वप्न का फल कितने समय में मिलेगा यह निर्धारित करता है कि स्वप्न रात्रि के किस पहर में देखा गया है। स्वप्न ज्योतिष के अनुसार,रात्रि में प्रथम पहर के स्वप्न का फल 1 वर्ष में मिल जाता है। दूसरे पहर का फल 6 माह, तीसरे पहर का फल 3 माह में और चौथे पहर में देखे गए स्वप्न का फल 1 माह में ही प्राप्त हो जाता है। सपनों में देखी गई कुछ बातें अक्सर भूल जाती हैं। आइए जानते हैं ये सपने हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं।

पढ़ें :- 13 जनवरी 2025 का राशिफलः नए बिजनेस की शुरुआत करने के कई मौके मिलेंगे...इन राशियों की आज पूरी होगी मुराद
  • आलमारी बंद देखना – धन प्राप्ति हो
  • अंगूर खाना – स्वस्थ्य लाभ
  • अंग रक्षक देखना – चोट लगने का खतरा
  • अपने को आकाश में उड़ते देखना – सफलता प्राप्त हो

 

  • अंग कटे देखना – स्वास्थ्य लाभ
  • अंग दान करना – उज्जवल भविष्य , पुरस्कार मिलना
  • अन्त्येष्टि देखना – परिवार में मांगलिक कार्य
  • अस्थि देखना – संकट टलना
  • अपने आप को अकेला देखना – लम्बी यात्रा
  • अख़बार पढ़ना, खरीदना – वाद विवाद

 

  • अट्हास करना – दुखद समाचार मिले
  • अपहरण देखना – लम्बी उम्र

 

  • अर्धचन्द्र देखना – औरत से सहयोग मिले
  • अमावस्या होना – दुःख संकट से छुटकारा
  • अगरबत्ती देखना – धार्मिक अनुष्ठान हो
  • अंगीठी बुझी देखना – शुभ
  • अजीब वस्तु देखना – प्रियजन के आने की सूचना
  • अजगर देखना – शुभ

पढ़ें :- Paush Purnima 2025 : पौष पूर्णिमा के दिन घर में इन जगहों जलाएं दीपक , होगा मां लक्ष्मी का आगमन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...