सनातन धर्म में भगवान कृष्ण के प्रति अत्यन्त गहरी लोक आस्था है। हिंदू पंचांग के अनुसार,भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है।
Dream Secret Krishna Janmashtami 2022 : सनातन धर्म में भगवान कृष्ण के प्रति अत्यन्त गहरी लोक आस्था है। हिंदू पंचांग के अनुसार,भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को हुआ था। इस बार अष्टमी तिथि का प्रवेश 18 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को रात्रि में हो रहा है। इस कारण कई लोग 18 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे। वहीं पौराणिक शास्त्रों के अनुसार हिंदू धर्म में उदया तिथि सार्वभौमिक माना गया है। इसलिए 19 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे। वैष्णव संप्रदाय भी 19 अगस्त को ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएगा। स्वप्न शास्त्र में भगवान श्रीकृष्ण के किसी भी रूप को देखने के बहुत शुभ फल होता है। आइये जानते है स्वप्न शास़्त्र के अनुसार सपने में लड्डू गोपाल को देखने का क्या फल होता है।