HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Dream secret : सपने में पानी देखने का ये होता है फल, जानिए सपने कैसे मचाते है जीवन में हलचल

Dream secret : सपने में पानी देखने का ये होता है फल, जानिए सपने कैसे मचाते है जीवन में हलचल

सपनों के रहस्य गहरे होते है। सदियों से सपनों के रहस्यों को सुलझाने के लिए विद्वानों ने बहुत कोशिश की है। सपनों के संकेतों का अर्थ जानने कके लिए स्वप्न शास्त्र नामक गंथ की ररचना भी हुई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Dream secret: सपनों के रहस्य गहरे होते है। सदियों से सपनों के रहस्यों को सुलझाने के लिए विद्वानों ने बहुत कोशिश की है। सपनों के संकेतों का अर्थ जानने कके लिए स्वप्न शास्त्र नामक गंथ की ररचना भी हुई है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने भविष्य की राह सुलझाते है। सपनों के सटीक अर्थों को समझाने के ज्योतिष शास्त्र का भी सहारा लेना पड़ता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में नदी देखना बहुत शुभ होता है। स्वयं को पानी में तैरते हुए देखना भी अच्छा होता है। इसका मतलब है कि जल्दी ही आपके सपने और इच्छाएं पूरी होने वाली हैं। साथ ही आपको सफलता पाने के नए अवसर भी मिलेंगे। आइये जानते है कुछ सपनों के अर्थों के बारे में

पढ़ें :- Mangal Maas Kartik : मंगल मास कार्तिक की पूर्णिमा का पूर्ण स्वरूप

इत्र लगाना – अच्छे फल की प्राप्ति, मान सम्मान बढ़ेगा
उद्घाटन देखना – अशुभ संकेत
इमारत देखना – मान सम्मान बढे, धन लाभ हो
कैंची – अकारण किसी से वाद- विवाद होना
खरबूजा देखना – सफलता मिले
उस्तरा देखना – धन हानि , चोरी का भय
ईंट देखना – कष्ट मिलेगा
गिरगिट देखना – झगडे में फसने का संकेत
इंजन चलता देखना – यात्रा हो , शत्रु से सावधान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...