फेमस मॉडल और एक्टर शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) बीते कुछ टाइम से सुर्खियों में रहीं हैं, वहीं एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) चर्चाओं में आ गई हैं। दरअसल, बीते दिन दिग्गज एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी ने अरेस्ट कर लिया था। ड्रग्स केस में आर्यन खान का नाम आते ही बॉलीवुड सितारों का शाहरुख को खुलकर सपोर्ट मिल रहा है।
Bolywood news: फेमस मॉडल और एक्टर शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) बीते कुछ टाइम से सुर्खियों में रहीं हैं, वहीं एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) चर्चाओं में आ गई हैं। दरअसल, बीते दिन दिग्गज एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी ने अरेस्ट कर लिया था। ड्रग्स केस में आर्यन खान का नाम आते ही बॉलीवुड सितारों का शाहरुख को खुलकर सपोर्ट मिल रहा है।
वहीं दूसरी तरफ शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर बड़ा खुलासा किया है जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, एक इंटरव्यू का शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) ने वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस वीडियो में वह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम केकेआर की पार्टी का जिक्र करती हुईं नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Gurucharan Singh Death Prediction : तारक मेहता फेम एक्टर ने अपनी मौत की भविष्यवाणी, बोले-'13 या 14 जनवरी को मैं...'
इस वीडियो को शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर शेयर किया है। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘शाहरुख की केकेआर वाली पार्टी (Shahrukh’s KKR party) के बारे में, मैं ने यह इंटरव्यू पिछले साल दिया था…।’ इस वीडियो क्लिप में शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) पार्टी के बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘डांस करते-करते जब मैं थकी और पसीने छूटने लगे तो मैं वाशरूम गई और वॉशरूम का दरवाजा खोला। तो मैंने देखा कि बाथरूम में स्टार की पत्नियां शीशे के सामने खड़े होकर व्हाइट पाउडर ले रही थीं।
शाहरुख़ की KKR वाली पार्टी के बारे में, मैं ने ये इंटरव्यू पिछले साल दिया था..https://t.co/WMNTfeyy7A pic.twitter.com/5JTV3dNncz
— Sherlyn Chopra 🇮🇳 (@SherlynChopra) October 4, 2021
शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) आगे कहती हैं, ‘अचानक ऐसा दृश्य मेरे सामने आ गया तो मैं शॉक हो गई। मैंने उन्हें स्माइल दिया और इग्नोर करना बेहतर समझा। मैंने वहां सभी को एकनॉलेज किया। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनके फ्रेंड्स से मिल कर मैंने विदा ली और वहां से निकल गई। उस दिन मुझे समझ में आया की बॉलीवुड में किस तरह की पार्टीज होती हैं।’ सोशल मीडिया पर शर्लिन चोपड़ा (Shahrukh Khan) का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।’