1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand News : नीती घाटी में कड़ाके की ठंड के चलते नदी नाले जमे, पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने

Uttarakhand News : नीती घाटी में कड़ाके की ठंड के चलते नदी नाले जमे, पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने

देश में पड़ रही कड़ाके सर्दी के मौसम में पर्यटक उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए नीती घाटी तक पहुंच रहे हैं। घाटी में कड़ाके की ठंड के चलते नदी नाले जमे हुए हैं, जो पर्यटकों को खासे आकर्षित कर रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

चमोली: देश में पड़ रही कड़ाके सर्दी के मौसम में पर्यटक उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए नीती घाटी तक पहुंच रहे हैं। घाटी में कड़ाके की ठंड के चलते नदी नाले जमे हुए हैं, जो पर्यटकों को खासे आकर्षित कर रहे हैं।

पढ़ें :- Uttarakhand Forest Massive Fire : आग की लपटों से धधकते उत्तराखंड के जंगल, 24 घंटों में 31 घटनाएं; खतरे में नैनीताल के रिहाइशी इलाके

नए साल से पहले ही पर्यटक औली, गोरसों सहित अन्य जगह काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। अब पर्यटक सीमांत क्षेत्र नीती घाटी का भी रुख करने लगे हैं। जोशीमठ पहुंचे पर्यटक बड़ी तादात में सीमांत क्षेत्र के गांवों और वहां की खूबसूरती को देखने पहुंच रहे हैं। नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे यहां बहने वाले नदी नाले पूरी तरह से जमे हुए हैं।

सड़क और पहाड़ी पर जमकर हवा में जमे झरने पर्यटकों को खासे पसंद आ रहे हैं। ठंड के चलते यहां सड़क पर पाला जमा है, जिससे स्थानीय वाहनों से ही पर्यटक घाटी तक पहुंच रहे हैं। हालांकि नीती घाटी से सभी लोग निचलते क्षेत्रों में लौट चुके हैं, जिससे यहां गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Uttarakhand Weather New Year 2024 Rivers Frozen in Niti Valley Tourist Crowd to See

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी है... ऋषिकेश में बोले पीएम मोदी

स्थानीय पर्यटन टूर ऑपरेटर संतोष कुंवर ने बताया कि औली के साथ नीती घाटी को भी प्रमोट करने के लिए पर्यटकों को वहां भेजा जा रहा है। क्रिसमस के बाद से यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं।

Uttarakhand Weather New Year 2024 Rivers Frozen in Niti Valley Tourist Crowd to See

मुंबई के आदित्य व गुजरात की पूजा का कहना है कि नीती घाटी की सुंदरता आकर्षित करने वाली है। बर्फ में तब्दील हुए झरने बहुत ही सुंदर लग रहे हैं। ऐसा नजारा देखने का मौका पहली बार मिला है।

Uttarakhand Weather New Year 2024 Rivers Frozen in Niti Valley Tourist Crowd to See

वहीं, नए साल में प्रदेश भर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ेगी। 31 दिसंबर के बाद पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी की होने की संभावना है।

पढ़ें :- इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में जुटी है: पीएम मोदी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...