कॉटन बड्स को जब कान के अंदर डालते है तो ये गंदगी को बाहर निकालने की बजाय अंदर की तरफ धकेल सकता है। इससे कान में संक्रमण होने का खतरा हो सकता है। कान में कट लगने का भी डर रहता है। कॉटनबड्स (cotton buds) कान की अंदर की परत को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
Ear Cleaning: कहीं आप भी अपने कान की गंदगी को साफ करने के लिए इयरबड्स का इस्तेमाल तो नहीं करते है। इसके कई तरह के नुकसान हो सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कान को साफ करने के लिए कॉटन बड्स का इस्तेमाल करना गलत है।
कॉटनबड्स (cotton buds ) कान की अंदर की परत को भी नुकसान पहुंचा सकता है
कॉटन बड्स को जब कान के अंदर डालते है तो ये गंदगी को बाहर निकालने की बजाय अंदर की तरफ धकेल सकता है। इससे कान में संक्रमण होने का खतरा हो सकता है। कान में कट लगने का भी डर रहता है। कॉटनबड्स (cotton buds) कान की अंदर की परत को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
ईयरवैक्स कानों को प्रोटेक्ट भी करता है
जिससे सुनने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता सकता है। इसके अलावा कानों में रैशेज भी निकाल सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कान में इयरवैक्स बनने का प्रोसेस होता है। ये ईयरवैक्स कानों को प्रोटेक्ट भी करता है।
मैल के साथ ही खतरनाक बैक्टीरिया भी कान में जाने का खतरा
अगर यही ईयरवैक्स जरुरत से अधिक बन जाए तो नुकसान पहुंचाने लगचता है। लोग इसे कॉटन बड्स (cotton buds) से कान को साफ करते है, लेकिन सफाई करते समय अंदर मौजूद गंदगी ईयर कैनाल में भी जा सकती है। इस मैल के साथ ही खतरनाक बैक्टीरिया भी कान में जाने का खतरा रहता है।
ये बैक्टीरिया कान के पर्दे को भी नुकसान पहुंचा सकते है। हमारे शरीर में खुद को साफ करने की एक प्रक्रिया होती है। इसी के तहत कान भी खुद को साफ करते है।अगर आपने ध्यान दिया होगा कि कभी कभी खुद ही कान से गंदगी निकलने लगती है और अंदर का वैक्स बाहर निकल जाता है।
ऐसे में जरुरी नहीं कि आप बार बार कान साफ करें। कान को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है इसमें आप ऑयल डाले। गोले का तेल और बेबी ऑयल बेहतर होता है। तेल कान में डालने से अंदर की गंदगी बाहर आ जाती है। आप इसे कपड़े की सहायता से साफ कर सकते है।