HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ईडी ने भेजा समन, 5 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ईडी ने भेजा समन, 5 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर समन भेजा है। ईडी ने पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को अगले महीने की पांच तारीख को बुलाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर समन भेजा है। ईडी ने पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को अगले महीने की पांच तारीख को बुलाया है। लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने ये समन तेजस्वी यादव को भेजा है। वहीं, लालू यादव को बयान दर्ज करने के लिए अगले सप्ताह यानी 27 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।

पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी

बता दें कि, इस मामले में ईडी तेजस्वी यादव ने बीते 11 अप्रैल को पूछताछ की थी। लेकिन यह पहली बार है जब ईडी ने लालू यादव को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है। यह समन लालू प्रसाद परिवार के एक करीबी सहयोगी अमित कात्याल से पूछताछ के बाद भेजा गया है। उन्हें नवंबर में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

बता दें क, 2004 से 2009 के बीच भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप डी के पदों पर नियुक्ति हुई थी। आरोप है कि, इसके बदले में इन लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी को हस्तांतरित कर दी थी। ईडी ने पहले एक बयान में दावा किया था कि कात्याल इस कंपनी के निदेशक थे, जब इस कंपनी ने लोगों से जमीन हासिल की थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...