HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Electric Scooter Ambier N8 : इलेक्ट्रिक स्कूटर Ambier N8 हुई लॉन्च , कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध

Electric Scooter Ambier N8 : इलेक्ट्रिक स्कूटर Ambier N8 हुई लॉन्च , कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध

  बदलते दौर में  इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की ओर पूरी दुनिया का रुझान तेजी से बढ़ रहा  है। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को ले कर क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Electric Scooter Ambier N8 :  बदलते दौर में  इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की ओर पूरी दुनिया का रुझान तेजी से बढ़ रहा  है। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को ले कर क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहा है। स्कूटर बाजार कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। मार्केट की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी एनिग्मा (Enigma) ने अपने एम्बियर एन 8 मॉडल (Enigma Ambier N8 launch) को लॉन्च किया है।

पढ़ें :- Triumph Daytona 660 : ट्रायम्फ डेटोना 660 डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हुई , इस समय हो सकती है लॉन्च

चार्जिंग और रेंज
इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्बियर एन 8 मॉडल को 2 से 4 घंटे के फास्ट चार्जिंग के बाद करीब 200 किलोमीटर की रेंज में आसानी से ले जाया जा सकता है। कंपनी ने अपने एनिमा एम्बियर एन 8 मॉडल की कीमत 1,05,000 रुपए से 1,10,000 रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखा है। माना जा रहा है कि इस मॉडल के लॉन्च होने के बाद से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ओला, टीवीएस आईक्यूब मॉडल को जबरदस्त टक्कर मिलेगी।

कंपनी एम्बियर एन 8 मॉडल को कई सारे कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध करवा रही है। जिसमें प्रमुख तौर पर उन्होंने सिल्वर, मैट ब्लैक,  व्हाइट, ब्लू शामिल है।

मोटर और टॉप स्पीड
एम्बियर एन8 मॉडल में  1500 वाट मोटर दिया गया है। एम्बियर एन8 मॉडल चला रहा चालक इसे करीब 45 किमी प्रति घंटे से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से भगा सकता है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इसमें बूट कैपेसिटी 26 लीटर का दिया है। स्कूटर का व्हीलबेस 1290 एमएम का है। बैटरी की बात करें तो कंपनी की तरफ से एम्बियर एन8 मॉडल में 63V 60 AH लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक दिया गया है।

पढ़ें :- Kawasaki Offer : कावासाकी इंडिया ने बाइक्स पर  दिया शानदार ऑफर, बचत का उठाएं लाभ
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...