HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UPPCL लगाने जा रहा है प्रीपेड मीटर, रिचार्ज खत्म होते ही गुल हो जाएगी आपके घर की बिजली

UPPCL लगाने जा रहा है प्रीपेड मीटर, रिचार्ज खत्म होते ही गुल हो जाएगी आपके घर की बिजली

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पूर्वांचल (UPPCL) के 20 जिलों में 15 नवंबर से नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Meter) लगाने जा रहा है। मुख्य अभियंता (रिवेंम्प्ड योजना के प्रभारी) चंद्रजीत कुमार के मुताबिक मीटर लगाने का काम 27 महीने में पूरा होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पूर्वांचल (UPPCL) के 20 जिलों में 15 नवंबर से नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Meter) लगाने जा रहा है। मुख्य अभियंता (रिवेंम्प्ड योजना के प्रभारी) चंद्रजीत कुमार के मुताबिक मीटर लगाने का काम 27 महीने में पूरा होगा। उन्होंने बताया कि जर्मन तकनीक पर आधारित 50.17 लाख प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) मंगाए जा रहे हैं। इस पर 5,131 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूर्वांचल डिस्काॅम (Purvanchal Discom) की तरफ से प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Prepaid Smart Meter) लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे उपभोक्ताओं को भुगतान में आसानी होगी।

पढ़ें :- Big Relief : यूपी में 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट बिजली के दाम में कटौती, जानिए शहर-गांव में कितना घट जाएगा बिल

मोबाइल एप के जरिये कर सकेंगे कंट्रोल

नए प्रीपेड मीटर (New Prepaid Meter) को उपभोक्ता बिजली निगम (Consumer Power Corporation) के एप के जरिये कंट्रोल कर सकते हैं। निगम के अधिकारियों के मुताबिक उपभोक्ता जब घर में रहेंगे, तब इसे ऑन रख सकेंगे। घर से बाहर जाने पर इसे बंद करना होगा। इसकी मदद से उपकरणों की निगरानी की जा सकेगी। फॉल्ट होने पर दूसरे स्थान से ही मीटर से बिजली आपूर्ति को ऑन या फिर ऑफ किया जा सकेगा। बिजली खपत की निगरानी भी की जा सकेगी।

45 फीसदी उपभोक्ता ही देते हैं बिल

बिजली निगम (Power Corporation) के मुताबिक अभी 45 फीसदी उपभोक्ता ही बिल का भुगतान करते हैं। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं की बकायेदारी नहीं होगी। जितने रुपये का प्रीपेड मीटर रिचार्ज (Prepaid Meter Recharge) होगा, उतनी ही बिजली इस्तेमाल की जा सकेगी।

पढ़ें :- UP News : यूपी में बढ़ा बिजली संकट, कई विद्युत उत्पादन इकाइयां ठप, 5 से 6 घंटे हो सकती है कटौती

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...