ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क जब से ट्वीचर का भागदौड़ सभांले है। तब से वह लोगों के बिच में नई-नई स्किम लेकर आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दुनिया के बारे में जानकारी का सबसे सटीक सोर्स बनने की जरूरत है।
Elon Musk: ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क जब से ट्वीचर का भागदौड़ सभांले है। तब से वह लोगों के बिच में नई-नई स्किम लेकर आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दुनिया के बारे में जानकारी का सबसे सटीक सोर्स बनने की जरूरत है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में चेतावनी भी दी कि अगर कोई पैरोडी अकाउंट है तो ये साफ लिखा होना चाहिए, नहीं तो ऐसे अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा।
Twitter needs to become by far the most accurate source of information about the world. That’s our mission.
— Elon Musk (@elonmusk) November 7, 2022
बताया जा रहा है कि मस्क ने कहा कि बड़े स्तर पर वैरिफिकेशन पत्रकारिता का लोकतंत्रीकरण करेगा और लोगों की आवाज को सशक्त करेगा। ट्विटर की नई नो-वार्निंग पॉलिसी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पहले हमने निलंबन से पहले एक चेतावनी जारी की थी, लेकिन अब जब हम वैरिफिकेशन शुरू कर रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से ट्विटर ब्लू पर साइन अप करने की शर्त के रूप में पहचाना जाएगा।
Widespread verification will democratize journalism & empower the voice of the people
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2022