नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कभी भी लाहौर पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंच गई है, लेकिन बीच में इमरान के समर्थक आ गए हैं। इस बीच इमरान ने वीडियो जारी कर लोगों से बाहर निकलने को कहा है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कभी भी लाहौर पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंच गई है, लेकिन बीच में इमरान के समर्थक आ गए हैं। इस बीच इमरान ने वीडियो जारी कर लोगों से बाहर निकलने को कहा है।
PTI Chairman @ImranKhanPTI’s exclusive message to the Nation. #زمان_پارک_پہنچو pic.twitter.com/899j16zOn6
— PTI (@PTIofficial) March 14, 2023
पाकिस्तान के लाहौर में भारी घमासान मचा हुआ है। दरअसल, इस्लामाबाद पुलिस पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए जमान पार्क पहुंची हुई है। इस बीच इमरान ने वीडियो जारी कर जनता से बाहर आने की अपील की है। 1 मिनट 12 सेकंड के वीडियो में इमरान ने कहा कि पुलिस मुझे पकड़ने के लिए बाहर आ गई है। उनका ख्याल है कि जब इमरान को पकड़ लिया जाएगा तो कौम सो जाएगी। आपने इनको गलत साबित करना है। आपको साबित करना है कि ये जिंदा कौम है। आपको जद्दोजहद करनी है और बाहर निकलना है।
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी की तरफ से बैरिस्टर गौहर और शिबली फराज़ इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका दायर की है। कोर्ट थोड़ी देर में इस याचिका पर सुनवाई करेगी। उधर मरियम नवाज ने इमरान खान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘अगर जमां पार्क में किसी अधिकारी को नुकसान पहुंचता है तो इसकी जिम्मेदारी इमरान खान की होगी।
महमूद कुरैशी बोले- मुझे वारंट दिखाए पुलिस, इमरान खुद देंगे गिरफ्तारी
इमरान खान की पार्टी के सीनियर लीडर शाह महमूद कुरैशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं चाहते। मैं डीआईजी से मिलने जा रहा हूं। मुझे वारंट दिखाया जाए, फिर मैं इमरान खान से बात करूंगा। इमरान खान खुद अपनी गिरफ्तारी दे देंगे।