HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Encounter: माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को STF ने मुठभेड़ में किया ढेर

Encounter: माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को STF ने मुठभेड़ में किया ढेर

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असर को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। एसटीएफ और असद के बीच झांसी में मुठभेड़ हुई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Encounter: उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असर को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। एसटीएफ और असद के बीच झांसी में मुठभेड़ हुई। इस दौरान मुठभेड़ में माफिया का बेटा मारा गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान शूटर गुलाम भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है।

पढ़ें :- Holiday in UP : यूपी में 20 नवंबर को रहेगी छुट्टी, निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी किया

एसटीएफ को उनके झांसी में होने की जानकारी मिली। इसके बाद एसटीएफ ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ में असद और गुलाम में मारे गए। बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से असद फरार चल रहा था। उसके ऊपर पांच लाख का इनाम भी घोषित था।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद थे फरार
बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही माफिया अतीक अहदम का बेटा और शूटर गुलाम फरार थे। पुलिस और एसटीएफ की टीमें दोनों की लगातार छापेमारी कर रहीं थीं। दोनो शूटर अपने ठीकाने भी लगातार बदल रहे थे। इस बीच एसटीएफ को उनके झांसी में होने की सूचना मिली। इसके बाद एसटीएफ ने उनकी घेराबंदी शुरू की। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में असद और शूटर गुलाम मारे गए।

पांच-पांच लाख के थे इनामी
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार आरोपियों पर पुलिस ने पांच—पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। असद के अलावा अन्य चार आरोपी अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर पर ये इनाम घोषित किया था।

 

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...