HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. ये 5 चीजें कभी गलती से भी न लगाए आपने चेहरे पे, वरना हो सकता है चेहरा खराब

ये 5 चीजें कभी गलती से भी न लगाए आपने चेहरे पे, वरना हो सकता है चेहरा खराब

हमेसा हम आपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहते है और इस चक्कर में कई बार हम कुछ ऐसी चीजे चेहरे पर लगा लेते है जो हमारे चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकता है। लिहाजा हम आपको बता रहे हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें आपको भूल से भी चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

इसमें कोई सक नहीं की हम सभी को आपने चेहरे से बहुत प्यार होता है। और हम हमेसा खूबसूरत दिखना चाहते है। लेकिन चेहरे को खूबसूरत बनाने में कहि आप गलती से भी उन प्रोडक्ट्स का उसे तो नहीं कर रहे न जो आपके चेहरे के लिए हानिकारक हो सकता है  सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि अब तो पुरुष भी अपने फेस की एक्सट्रा केयर करने की हर संभव कोशिश करते हैं लेकिन इस चक्कर में कई हम कई बार ऐसी गलती कर देते हैं जिसका खामियाजा भी हमें भुगतना पड़ता है इंटरनेट पर मौजूद नुस्खों के साइड इफेक्ट्स के बारे में सोचे बिना कोई भी चीज चेहरे पर लगा लेना आपके फेस और स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है

पढ़ें :- सर्दियों में ड्राई और बेजान बालों पर लगाएं ये हेयर मास्क, चमक देख हैरान रह जाएंगी आप

हम आपको उन 5 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको भूल से भी फेस पर नहीं लगाना चाहिए

साबुन– नहाने वाले साबुन को भूल से भी चेहरे पर न लगाएं और चेहरा साफ करने के लिए हमेशा फेसवॉश का ही इस्तेमाल करें , साबुन चेहरे के पीएच लेवल को बिगाड़ देता है  और साथ ही स्किन में जलन की भी समस्या हो सकती है इसका कारण ये है कि साबुन  स्किन से मॉइश्चर यानी नमी छीन लेता है जिससे स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है

बॉडी लोशन- बहुत से लोग बॉडी लोशन को फेस पर भी लगा लेते हैं ऐसी गलती भूलकर भी न करें बॉडी लोशन गाढ़ा यानी थिक होता है और इसे फेस पर लगाने से चेहरे के पोर्स यानी रोमछिद्र बंद हो जाते हैं जिससे कील-मुंहासों की समस्या हो सकती है इसके अलावा बॉडी लोशन को फेस पर लगाने से एलर्जी भी हो सकती है

नींबू– विटामिन सी से भरपूर नींबू सेहत के लिए तो फायदेमंद होता ही है, स्किन केयर से जुड़े कई घरेलू नुस्खों में भी नींबू  का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन नींबू या नींबू के रस को सीधे स्किन पर नहीं लगाना चाहिए  खासकर अगर आपकी स्‍किन संवेदनशील यानी सेंसेटिव है, इससे स्‍किन जल सकती है या खुजली हो सकती है मुंहासों पर भी इसे सीधे न लगाएं

पढ़ें :- इन बातों का ध्यान रखते हुए अगर बनाएंगे Hairstyle, तो चेहरे पर देगा Perfect Look

टूथपेस्ट-  कई नुस्खों के बारे में सुना होगा जिसमें चेहरे पर टूथपेस्ट  लगाने की सलाह दी जाती है लेकिन आप फेस पर टूथपेस्ट लगाने की गलती बिल्कुल न करें टूथपेस्ट में कई केमिकल्स होते हैं और उसे सीधे चेहरे पर लगाने से त्वचा में जलन हो सकती है दाग-धब्बे और झुर्रियों की भी समस्या हो सकती है

गर्म पानी- सर्दी के मौसम में गर्म पानी से नहाना सभी को अच्छा लगता है लेकिन जिस तरह बहुत ज्यादा गर्म पानी बालों को खराब कर देता है उसी तरह से चेहरे को साफ करने के लिए भी गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना चेहरे की नमी छिन जाती है और फेस बिल्कुल ड्राई और सुस्त हो जाता है

सलाह सहित यह content केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से qualified medical opinion का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने डॉक्टर से सलाह लें। Parda Phash इस जानकारी की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...