HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. शहीद जसविंदर सिंह का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही हर आंखें हो गईं नम, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

शहीद जसविंदर सिंह का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही हर आंखें हो गईं नम, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

Naib Subedar Jaswinder Singh: आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान नायब सूबेदार जसविंदर सिंह (Jaswinder Singh) समेत पांच शहीद हो गए थे। बुधवार उनका पार्थिव शरीर पंजाब (Panjab) के कपूरथला (Kapurthala) जिले के माना तलवंडी गांव स्थित उनके आवास पहुंचा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Naib Subedar Jaswinder Singh: आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान नायब सूबेदार जसविंदर सिंह (Jaswinder Singh) समेत पांच शहीद हो गए थे। बुधवार उनका पार्थिव शरीर पंजाब (Panjab) के कपूरथला (Kapurthala) जिले के माना तलवंडी गांव स्थित उनके आवास पहुंचा।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

पार्थिव शरीर सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचा, जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान सभी की आंखे नम हो गयीं। शहीद की पत्नी राज कौर ने कहा कि शहादत से एक दिन पहले ही उनसे बात हुई थी।

साथ ही कहा था कि वो चाहते थे कि उनका बेटा सेना में भर्ती हो। वहीं, शहीद की मां ने कहा कि अच्छे से परिवार चलता था लेकिन अब मुश्किलें आयेंगी। उन्होंने कहा कि जसविंद के साथ जो शहीद हुए हैं वो भी हमारे बेटे जैसे थे। वहीं, शहीद के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। इस दौरान भारत माता की जय के भी नारे लगे।

रो पड़ा पूरा गांव
शहीद जसविंदर सिंह का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही हर कोई रोने लगा। सब नम आंखों से जसविंदर के प्यार में कसीदे गढ़ रहे थे। उनका कहना था कि वो इस शहदात को कभी भूल नहीं पायेंगे। इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए।

 

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...