1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में अवैध शराब के तस्करों पर आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी, अपर मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश

यूपी में अवैध शराब के तस्करों पर आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी, अपर मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश

अवैध शराब की तस्करी,​ निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबाकरी विभाग लगातार बड़े कदम उठा रहा है। अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर भूसरेड्डी (Sanjay R Bhoosreddy) के निर्देशन में आबकारी टीम काम कर रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह सितम्बर में अब तक प्रदेश में 3298 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 71,668 ली. अवैध शराब बरामद की गयी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। अवैध शराब की तस्करी,​ निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबाकरी विभाग लगातार बड़े कदम उठा रहा है। अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर भूसरेड्डी (Sanjay R Bhoosreddy) के निर्देशन में आबकारी टीम काम कर रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह सितम्बर में अब तक प्रदेश में 3298 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 71,668 ली. अवैध शराब बरामद की गयी।

पढ़ें :- हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई, मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद बोले पशुपति पारस

साथ ही शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 3,30,598 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1,274 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 25 वाहन जब्त किये गये। अपर मुख्य सचिव, आबकारी ने बताया कि, दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन प्रदेश में 179 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 3,588 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 10,780 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया।

शराब के कारोबार में संलिप्त 62 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी। वहीं, सेंथिल पांडियन सी., आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा किये जा रहे लगातार प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन में जनपद गौतमबुद्धनगर में 46 शीशी मिस इंडिया ब्रांड की देशी शराब बरामद कर अभियुक्तत के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

जनपद हरदोई में 25 लीटर कच्चीि शराब बरामद कर 330 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए 03 अभियोग पंजीकृत किये गये। कन्नौाज में 15 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 300 किलोग्राम लहन मौके पर नष्टं किया गया तथा 01 अभियोग दर्ज किया गया।

जनपद बस्ती में दबिश कार्यवाही करते हुए 15 लीटर कच्चीग शराब बरामद करते हुए 100 किलोग्राम लहन को मौक पर नष्टा किया गया। जनपद खीरी में सं‍दिग्धि अड्डों पर दबिश देकर 190 लीटर कच्चीग शराब बरामद किया गया तथा 1700 किलोग्राम लहन नष्ट् किया गया तथा 02 अभियुक्तोंय को गिरफ्तार कर 05 अभियोग दर्ज किये गये। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की गयी है।

पढ़ें :- वरुण गांधी का कटेगा टिकट! पीलीभीत लोकसभा सीट से इस कद्दावर मंत्री को उतार सकती है बीजेपी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...