HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. रूस के साथ ऑयल डील पर विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले – भारत की रूस से तेल की मासिक खरीद यूरोप के एक दोपहर के तेल से कम

रूस के साथ ऑयल डील पर विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले – भारत की रूस से तेल की मासिक खरीद यूरोप के एक दोपहर के तेल से कम

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच रूस से तेल आयात को लेकर बहस छिड़ी हुई है। रूस पर कई कड़े प्रतिबंध यूरोपीय यूनियन के द्वारा लगाये कई है। अमेरिका रूस से तेल आयात को लेकर नसीहत देता रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

वॉशिंगटन: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच रूस से तेल आयात को लेकर बहस छिड़ी हुई है। रूस पर कई कड़े प्रतिबंध यूरोपीय यूनियन के द्वारा लगाये कई है। अमेरिका रूस से तेल आयात को लेकर नसीहत देता रहा है। रूस के साथ ऑयल डील पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा,भारत जितना एक महीने में मॉस्को से लेता है तेल, यूरोप के देश दोपहर तक कर लेते हैं। तेल खरीद के मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका को करारा जवाब दिया है।

पढ़ें :- BMTC के ड्राइवर को बस चलाते-चलाते आया Heart Attack, Video देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

भारत के रूसी तेल के आयात के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि अगर आप रूस से भारत की ऊर्जा खरीद को देख रहे हैं तो मेरा सुझाव है कि आपका ध्यान यूरोप पर होना चाहिए।विदेश मंत्री जयशंकर 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक के समापन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अपने अमेरिकी समकक्षों के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

भारत ने कई बयान दिए हैं जो यूक्रेन में संघर्ष पर अपनी स्थिति साफ करते हैं।. हम बातचीत और कूटनीति के लिए तत्पर हैं, हम हिंसा को तत्काल खत्म करना चाहते हैं और हम इन उद्देश्यों में किसी भी तरह से योगदान करने के लिए तैयार हैं।

 

 

पढ़ें :- Chhath Puja: छठ घाटों पर बड़ी संख्या में जुटे लोग, सीएम नीतीश समेत लाखों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...