आइब्रो थ्रेडिंग (Eyebrow Threading) करवाने वाली महिलाएं हो जायें सावधान इसका खतरनाक Effects सेहत खराब कर देगा। आज हर महिला अपने आप को सुन्दर दिखाने के लिए बड़े से बड़े खतरे को मोल लेने के लिए तैयार है बस उन्हे सुंदर दिखना चाहिए।
लखनऊ। आइब्रो थ्रेडिंग (Eyebrow Threading) करवाने वाली महिलाएं हो जायें सावधान इसका खतरनाक Effects सेहत खराब कर देगा। आज हर महिला अपने आप को सुन्दर दिखाने के लिए बड़े से बड़े खतरे को मोल लेने के लिए तैयार है बस उन्हे सुंदर दिखना चाहिए। आपको बता दें कि आइब्रो थ्रेडिंग (Eyebrow Threading) करवाने जाने से पहले महिलाओं को इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए ये खबर आप के खतरों से सावधान कर आपकी हेल्प करेगा।
खूबसूरत दिखना किसे नहीं अच्छा लगता आज के युग में तो महिला ही नहीं पुरुष भी खुद को सुंदर दिखाने के लिए अपनी आइब्रो को सेट करवाते हैं। वहीं कुछ महिलाएं आइब्रो थ्रेडिंग (Eyebrow Threading) के लिए रेजर का इस्तेमाल करती हैं,पर थ्रेडिंग के जरिए आइब्रो सेट करना सबसे आसान तरीका होता है। इसलिए महिलाएं हर 15 से 20 दिन में पार्लर जाकर आइब्रो थ्रेडिंग (Eyebrow Threading) कराती हैं। पर आप को बता दें कि थ्रेडिंग आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है।
आइये जाने क्या है इससे नुकसान
आप की स्किन पर जलन की समस्या हो सकती है
बता दें कि यदि आप बार-बार आइब्रो थ्रेडिंग (Eyebrow Threading) कराती हैं तो इससे आपकी स्किन में जलन होने लगेगी। इसलिए आइब्रो थ्रेडिंग कराते समय 1 महीने का अंतराल अवश्य रखें।
आपकी स्किन में आ सकता है ढीलापन
आप को पता नहीं शायद कि बार-बार आइब्रो थ्रेडिंग (Eyebrow Threading) कराने से स्किन पर ढीलापन आ जाता है। अगर आप कम उम्र की हो तो आइब्रो थ्रेडिंग आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसके लिए कम उम्र की महिला इससे दूर रहें।
आपकी त्वचा में मुंहासे होने की हो सकती है समस्या
बता दें कि बार-बार आइब्रो थ्रेडिंग (Eyebrow Threading) कराने की वजह से आपकी त्वचा पर मुंहासे हो सकतें है ऐसे में आप थोड़ा सावधान हो जाऐं कहीं आप को भी ऐसी समस्या न होने पाये। बता दें कि थ्रेडिंग से हेयर रिमूवल (Hair Removal) के बाद पोर्स खुले रहते हैं, जिससे बैक्टीरिया (Bacteria) अंदर पहुंच जाते हैं। इसी वजह से मुंहासे निकल सकते हैं। आप यदि थ्रेडिंग करा रही हैं तो सफाई का घ्यान दें। धूल मिट्टी से बचें।