इस साल का त्योहारी सीज़न भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी यादगार रहने वाला है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने इस दौरान शानदार ग्रोथ हासिल की। 42 दिनों के इस फेस्टिव सीजन में 37.93 लाख वाहनों की सेल दर्ज की गई है।
FADA Festive Season Sales Report : इस साल का त्योहारी सीज़न भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी यादगार रहने वाला है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने इस दौरान शानदार ग्रोथ हासिल की। 42 दिनों के इस फेस्टिव सीजन में 37.93 लाख वाहनों की सेल दर्ज की गई है। द फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एंड एसोसिएशन (Federation of Automobile Dealers Associations of India) अर्थात फाडा (FADA) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी किया है जिसमें फाडा ने जानकारी दी कि इस बार के 42 दिनों के फेस्टिवल सीजन अवधि में गाड़ियों के रिटेल सेल में करीब 19 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले साल के त्योहारी सीज़न सेल से इसकी तुलना करें तो पिछले साल करीब 31.95 लाख व्हीकल का सेल हुआ था। ‘कई कैटेगरी में रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई है।
42 दिनों के फेस्टिवल सीजन अवधि को देखा जाए तो इस दौरान टू व्हीलर की सेल 21 फीसदी, थ्री व्हीलर की सेल 41 फीसदी, कमर्शियल व्हीकल की सेल 8 फीसदी और पैसेंजर व्हीकल की सेल 10 फ़ीसदी रही है। वही ट्रैक्टर सेगमेंट के लिए इस बार का फेस्टिवल सीजन कुछ खास नहीं रहा और लास्ट ईयर की तुलना में इस बार सेल में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।