HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Famous food of Lucknow: पुरुष ही नहीं महिलाओं को भी पसंद है यहां के पान, 80 साल से घोल रहे है मिठास

Famous food of Lucknow: पुरुष ही नहीं महिलाओं को भी पसंद है यहां के पान, 80 साल से घोल रहे है मिठास

लखनऊ के जायको की सीरीज में आज हम आपको पान के बारे में बताएंगे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कहते  है शौक बड़ी चीज है। अगर बात लखनऊ की हो तो ठाठ ही नवाबी है। नवाबी शौक में शुमार है पान। नवाबों को खाने के बाद पान खाने का शौक था। लखनऊ के जायको की सीरीज में आज हम आपको पान के बारे में बताएंगे।

पढ़ें :- chocolate cream roll: घर में ऐसे बनाएं बिना अंडे का चॉकलेट क्रीम रोल, ये है बनाने का बहुत आसान तरीका

पान की बात हो और पुराने लखनऊ का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अगर पान का स्वाद चखना है तो सीधे चौक पहुंच जाइएं। जहां आपको चांदी के बरक लगे पान, और कई तरह के जायकेदार पान मिल जाएगे।Famous Paan of Lucknow

 

चौक के अकबरी गेट के पास अजहर भाई की पान की दुकान है। यह दुकान करीब 80 साल पुरानी है। यहां पर 52 तरह के अलग-अलग पान का स्वाद आपको चखने को मिलेगा। इनकी दुकान पर सबसे अधिक मांग बेगम पसंद पान की है। इस पान को खास कर महिलाएं पसंद करती है।

Famous Paan of Lucknow

पढ़ें :- Masala Aloo Brinjal: बैंगन के नाम से घर के लोग बनाने लगते है नाक मुंह, तो इस तरह से ट्राई करें बेहतरीन सब्जी, जानें मसाला आलू बैंगन की रेसिपी

महिलाओं को इस पान का स्वाद खूब भाता है। इस पान में वो  मुश्क ज़ाफ़रान, इलायची, डली, चेरी और नारियल का इस्तेमाल होता है। महिलाओं के बीच इसकी काफी डिमांड रहती है।

इसके अलावा खट्टा-मीठा पान भी लेडीज के बीच पॉपुलर है। यह ख़ासतौर पर लड़कियों के लिए होता है। इसमें खट्टा मीठा चूरण, मुरब्बा और पेठे का इस्तेमाल होता है। इनकी दुकान के पान का आम आदमी ही नहीं कई बड़ी राजनैतिक हस्तियों और बॉलीवुड एक्टरों ने भी जायका चखा है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...