HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Chandramukhi Chautala का बिकनी अवतार देख फैंस को आया पसीना, VIDEO पोस्ट कर बोली- सनडे है…

Chandramukhi Chautala का बिकनी अवतार देख फैंस को आया पसीना, VIDEO पोस्ट कर बोली- सनडे है…

एफआईआर (FIR) की मैडम 'चंद्रमुखी चौटाला' (Chandramukhi Chautala ) कविता कौशिक (Kavita Kaushik) सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज के लिए काफी पॉपुलर हैं। वो अक्सर अपने फैंस को खुद को फिट रखने के लिए योगा और एक्सरसाइज बताती रहती हैं। इस बार तो अपने वीडियो से कविता ने फैंस के होश ही उड़ा दिए।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: एफआईआर (FIR) की मैडम ‘चंद्रमुखी चौटाला’ (Chandramukhi Chautala ) कविता कौशिक (Kavita Kaushik) सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज के लिए काफी पॉपुलर हैं। वो अक्सर अपने फैंस को खुद को फिट रखने के लिए योगा और एक्सरसाइज बताती रहती हैं। इस बार तो अपने वीडियो से कविता ने फैंस के होश ही उड़ा दिए।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

उनका टोंड फिगर और परफेक्ट बॉडी (perfect body) देख सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट की बाढ़ आ गई। कविता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो बिकिनी में बैठी हैं और अचानक ही नेट हटाकर कहतीं हैं लेटस् गो…।

इस वीडियो के कैप्शन में कविता ने लिखा.. क्योंकि आज सनडे है..। पोस्ट देख फैंस कविता की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने उन्हें उम्र को लेकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि इस उम्र में ये सब क्यों कर रहीं हो? बता दें कि पिछले दिनों कविता ने सोशल मीडिया पर कुछ योगासन सीखाते हुए वीडियो शेयर किया था।

हालांकि इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि, ‘मेरे पास एक कुत्ता और एक बिल्ली है। यही मेरा परिवार है। इस ज्यादा आबादी वाले देश में बच्चा पैदा करने की मेरी कोई भी ख्वाहिश नहीं है। उन्होंने कहा, मैं बच्चे के साथ गलत नहीं करना चाहती। कविता ने आगे कहा,’अगर 40 की उम्र में मैं मां बनती हूं, तो जब तक मेरा बच्चा 20 साल का होगा उस वक्त तक हम बूढ़े हो गए होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...