HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Feng Shui Tips Laughing Buddha : लाफिंग बुद्धा को इस दिशा में रखने से होगी बरकत, घर की खुशहाली की चाबी है

Feng Shui Tips Laughing Buddha : लाफिंग बुद्धा को इस दिशा में रखने से होगी बरकत, घर की खुशहाली की चाबी है

चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई काफी लोकप्रिय होती जा रही है। फेंग यानि वायु और शुई यानि जल। इसमें बताए गए टिप्स की मदद से आप जीवन में आ रही कई मुश्किलों का सामना कर सकते हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Feng Shui Tips Laughing Buddha : चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई काफी लोकप्रिय होती जा रही है। फेंग यानि वायु और शुई यानि जल। इसमें बताए गए टिप्स की मदद से आप जीवन में आ रही कई मुश्किलों का सामना कर सकते हैं। फेंगशुई के अनुसार, कुछ वस्तुएं को घर में रखना बहुत ही शुभ माना गया है। फेंगशुई में सबसे महत्वपूर्ण है लाफिंग बुद्धा। इसे घर की खुशहाली की चाबी कहा जाता है। लाफिंग बुद्धा को फेंगशुई का भगवान माना जाता है।

पढ़ें :- Devguru Brihaspati Ka Maha Parivartan : देवगुरु बृहस्पति का महापरिवर्तन 10 अप्रैल को, इन राशियों का होगा फायदा  

1.लाफिंग बुद्धा से घर में आ रही नेगेटिविटी भी दूर होती है।
2.लाफिंग बुद्धा यदि आपको कोई गिफ्ट करें तो बहुत शुभ माना जाता है।
3.फेंगशुई के अनुसार लाफिंग बुद्धा को सही दिशा में रखने से ही लाभ मिलता है।
4.लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को यदि बच्चों के स्टडी रूम में रखा जाए तो उनका पढ़ाई में मन लगता है और एकाग्रता आती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...